काटागांव में ग्राम विकास हेतु ग्राम पंचायत प्लानिंग टीम का किया गया गठन

कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। 05 मार्च 2024

विकासखंड माकड़ी के ग्राम पंचायत काटागांव की सरपंच जमुना मरकाम की अध्यक्षता में पंचायत को मजबूत करनें हेतु सभी पंचायत कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में ग्रामीणों के समक्ष ग्राम पंचायत प्लांनिग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया, जिसके तहत बैठक में आए ग्रामीणों नें पंचायत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल निकासी आदि पर जोर दिया।

इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा पंचायत के विकास करनें हेतु ग्रामीणों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पंचायत में शिक्षा को केंद्र में रखकर सभी स्कूलों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना चाहिए और उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस समस्या के समाधान के लिए सामुदायिक जनचैपाल का आयोजन किया जाना चाहिए, इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अन्य गतिविधियां जो सबकी भागीदारी एवं सबका विकास सुनिश्चित करेंगी उस पर जोर दिया जाना चाहिए।

सभा में भारत कॉलेबोरेटिव टीम (पीरामल फाउंडेशन) से गांधी फेलो नें ग्राम संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों और उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से भारत कॉलेबोरेटिव टीम द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के संबंध में बताया, गांधी फेलो धनश्री खडसे नें सरकार के एलएसडीजी लक्ष्यों के बारे में बताते हुए एक ग्राम पंचायत को एकजुट करके एक सक्षम ग्राम पंचायत में तब्दील करनें एवं सरपंच के निर्देशन में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए सहायता टीम का गठन करनें को कहा, जिसकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के संबंध में बताते हुए इसके बेहतर कार्य एवं गांव के लोगों के सहयोग से शत-प्रतिशत योजनाओं के क्रियान्वयन, टीकाकरण अभियान की सफलता और शत-प्रतिशत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इस बैठक में पंचायत के सरपंच जमुना मरकाम, सचिव सुकालू मरकाम, पीरामल फाउंडेशन टीम सहित पंचायत के जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *