Headlines

थाना पुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, पशु तस्करी करनें वालों पर बड़ी कार्यवाही

बालोद, छत्तीसगढ़। 06 मार्च 2024

✒️✒️…घटना में प्रयुक्त यौद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG12 RA8626 कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये को किया गया जब्त…

✒️✒️…घटना में प्रयुक्त योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG05 AK7798 कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये को किया गया जब्त….

✒️✒️…घटना में प्रयुक्त योद्धा पिकअप वाहन कमांक CG04 NQ2694 कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये को किया गया जब्त…

✒️✒️…23 नग पशु धन मवेशी को ग्राम चुल्हापथरा के गौशाला एवं ग्राम तुमराबहार के गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया…

✒️✒️…प्रकरण में में 06 आरोपी गिरफ्तार…

  1. कुलेश्वर लहरे, पिता स्व० गौकरण लहरे, उम्र 27 साल, साकिन देमार, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छ.ग.)
  2. आदू राम नेताम, पिता स्व० अधारी राम नेताम, उम्र 50 साल, साकिन नवागांव, थाना सदी, जिला धमतरी (छ.ग.)
  3. भोजेन्द्र कुमार साहू, पिता ओम प्रकाश साहू, उम्र 22 साल, साकिन खरतुली, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छ.ग.)
  4. दुष्यंत साहू, पिता धनाराम साहू, उम्र 19 साल, साकिन बागतराई, थाना पुरूर, जिला बालोद (छ.ग.)
  5. भरत साहू, पिता नंदकुमार साहू, उम्र 25 साल, साकिन रांवा, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छ.ग.)
  6. कमलेश साहू, पिता राधेलाल साहू, उम्र 38 साल, साफिन डोटोपार, थाना सनौद, जिला बालोद (छ.ग.)

उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 पशुओं के प्रति कुरता का निवारण, अधिनियम की धारा 11 (1) (डी) के तहत कार्यवाही की गई…

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, अवैद्य शराब परिवहन एवं बिक्री, पशु तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महा निरीक्षक दुर्ग रेज, दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होनें पर पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर. भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस टीम को पशु तस्करी करनें वाले 06 आरोपी को पकडने में बड़ी सफलता हासिल की गई।

उपरोक्त मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि गत दिनांक 04.03.2024 के दरम्यानी रात्रि गौ रक्षक समिति, बजरंग दल चारामा के द्वारा सुचना दिया गया कि योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG12 RA8626, CG05 AK7798, CG04 NQ2694 पशु तस्करी किया जा रहा है, जिसकी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा, हमराह स्टाफ के शासकीय वाहन एवं गौ-रक्षक की सुचना मवेशी तस्करी की सूचना पर ग्राम मुजालगोंदी के पास चेकिंग प्वाइंट लगाकर आनें जानें वाले वाहनों की चेंकिग की जा रही थी उसी दौरान धमतरी की ओर से आ रही योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG12 RA8626 को हमराह स्टाफ के सहायता रोकनें का प्रयास किया, जो उक्त वाहन चालक द्वारा वाहनों को ना रोक कर अपनें वाहन को भगानें लगा एवं उसी के पीछे योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG05 AK7798, CG04 NQ2694 जिसे वाहन को भगानें लगा जिसे हमराह स्टाफ एवं गौ-रक्षक समिति, बजरंग दल चारामा के द्वारा निजी वाहन के पीछा कर मचांदुर नाका के पहले रोककर पकड़ा गया जिसे वाहन के उपर पाॅलिथीन से ढककर रखा गया था, जिसे निकालकर देखनें पर तीनों गाड़ी में पड़वा, बछिया, गाय भरकर रखा था।
उक्त योद्धा पीकप वाहन क्रमांक CG12 RA8626 वाहन में सवार चालक का नाम, पता पूछनें पर अपना नाम भरत साहू, पिता नंदकुमार साहू, उम्र 25 साल, साकिन रांवा, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी छ.ग. तथा बगल में बैठे व्यक्ति नें अपना नाम कुलेश्वर लहरे, पिता स्व. गौकरण लहरे, उम्र 27 साल, साकिन देमार, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी छ.ग. एवं पोद्धा पिकअप वाहन कमांक CG05 AK7798 वाहन में सवार चालक का नाम, पता पूछनें पर अपना नाम दुष्यंत साहू, पिता घनाराम साहू, उम्र 19 साल, साकिन बागतराई, थाना पुरूर, जिला बालोद छ.ग. एवं बगल में बैठे व्यक्ति का नाम कमलेश साहू, पिता रायेलाल साहू, उम्र 38 साल, साकिन डोटोपार, थाना सनौव, जिला बालोद छ.ग. तथा योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG04 NQ2694 वाहन में सवार चालक का नाम, पता पूछनें पर अपना नाम भोजेन्द्र कुमार साहू, पिता ओमप्रकाश साहू, उम्र 22 साल, साकिन खरतुली, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी छ.ग. एवं बगल में बैठे व्यक्ति का नाम आदू राम नेताम, पिता स्व. अधारी राम नेताम, उम्र 50 साल, साकिन नवागांव, थाना सद्धी, जिला धमतरी छ.ग. का रहनें वाले बताए।

उक्त वाहन में 23 नग मवेशी भरकर धमतरी से उड़ीसा कत्लखाना ले जाना बताए, बाद समक्ष गवाहो के 23 नग मवेशी एवं योद्धा पिकअप वाहन क्रमांक CG12 RA8626, CG05 AK7798, CG04 NQ2694 को जब्त कर आरोपियों को कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 पशुओ के प्रति कुरता का निवारण अधिनियम की धारा 11 (1) (डी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना पुरूर प्रभारी शिशुपाल सिन्हा, प्र.आर. विश्वजीत साहू, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, गुणेश यादव, विवेक सिन्हा, छोटू सोनकर, थनेन्द्र देवांगन, रूपेश चौरे एवं गौ-रक्षक समिति, बजरंगदल धमतरी/चारामा/गुरूर के सदस्य की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *