बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 11 मार्च 2024 राघवेंद्र सिंह
राज्य सरकार सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदारों और भू-अभिलेख अफसर के तबादले निरस्त करनें जा रही है, उच्च न्यायालय में सरकार नें बताया कि शुक्रवार तक निरस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है जाएगी।
राजस्व विभाग में तबादले को लेकर भारी विवाद हुआ था, उन नायब तहसीलदार और अन्य अफसर के तबादले कर दिए गए थे जिनकी नियुक्ति को साल भर भी नहीं हुई है, और परीक्षा अवधि में थे।
बताया गया कि उच्च न्यायालय में तहसीलदार और नायब तहसीलदार तथा अफसरों नें तबादले पर रोक के लिए याचिका लगाई थी, करीब 33 याचिका दायर हुई थी, याचिकाओं पर जस्टिस एन.के. व्यास की एकल पीठ में सुनवाई हुई, न्यायालय में सरकार की तरफ से पेश एडीशनल ए.जी. नें कहा कि तबादलों को निरस्त किया जा रहा है, शुक्रवार तक निरस्तीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, इसके बाद याचिकाएं निरस्त कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि तबादला विवाद की वजह से सचिव भुवनेश यादव को हटाया गया है, वह अभी शायद बिना विभाग के हैं…
शेष अगले अंक में….
ताजा-तरीन और महत्वपूर्ण खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ…