रतनपुर/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 14 मार्च 2024
✒️✒️…बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुये की गई कार्यवाही…
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा जिला
क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते
हुए नशे के कारण हो
नें वाले सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा
नें व शराब के नशे में वाहन चला
नें वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर
नें निर्देशित किया था
, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर शनिचरी चौक रतनपुर के पास नाकाबंदी कर शराब पीकर वाहन चला
नें वाले 08 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, सउनि मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. दीपक मरावी, संदीप जाँगड़े का विशेष यो
गदान रहा।