रायपुर, छत्तीसगढ़। 14 मार्च 2024
विकसित भारत @2047 पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन साहित्य और जनसंचार माध्यमों की भूमिका 15-16 मार्च को मैट्स विश्वविद्यालय में शुरू होगी।
मैट्स स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज के अंग्रेजी विभाग 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनानें के लिए साहित्य और जनसंचार माध्यमों की भूमिका पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करनें जा रहा है, हमारे माननीय प्रधान मंत्री द्वारा शुरू किए गए राष्ट्र के सामूहिक सपनें का आह्वान प्रत्येक नागरिक से किया जाता है।
अत: इस सपनें को साकार करनें में योगदान देनें के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और विदेशों से शिक्षाविद्, विद्वान, शोधार्थी और मीडिया जगत से संबद्ध लोग इस सम्मेलन में अपनें शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे, हेरियट-वाट विश्वविद्यालय, एडिनबर्ग, यूके के प्रोफेसर आई.ई. चिलुवा मुख्य अतिथि होंगे।