Headlines

कलेक्टर नें ग्राम सुकली में जल जीवन मिशन के कार्य का किया निरीक्षण, आखिरी घर तक जल जीवन मिशन के तहत पहुंचे स्वच्छ पेयजल- कलेक्टर

मुंगेली, छत्तीसगढ़। 14 मार्च 2024 सोना बारमते

✒️✒️…कई हितग्राही के घर नल कनेक्शन के माध्यम से जल नहीं पहुंचनें पर जताई नाराजगी…

जिला कलेक्टर राहुल देव नें आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सुकली पहुंचकर शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के कार्य का निरीक्षण किया, उन्होंने ग्राम के नटपारा में हितग्राही श्रीमती सिया बाई के घर पहुंचकर नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचनें की जानकारी ली।

कलेक्टर नें पूछा प्रतिदिन नल से पानी मिलता है कि नहीं, इस पर हितग्राही नें बताया कि कनेक्शन लगनें के शुरुआत के दिनों में पानी आता था, अब पानी नहीं आता है।

हितग्राही मोहित नें बताया कि उसके घर में नल कनेक्शन लगा है, लेकिन नल से पानी नहीं मिलता, कलेक्टर नें हितग्राहियों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पानी नहीं मिलनें की जानकारी मिलनें पर नाराजगी जाहिर की, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि जिन गाॅवों में जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है, उस गाॅव में आखिरी घर तक पानी पहुंचना चाहिए, उन्होंने सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ठेकेदारों को संतोषजनक कार्य के बाद ही राशि जारी किया जाए।

बता दें कि ग्राम सुकली में 485 घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन लगानें का कार्य किया गया है, साथ ही उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, इसके बावजूद कई घरों में पानी नहीं पहुंचनें की जानकारी मिलनें पर कलेक्टर नें नाराजगी जाहिर की, उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा है कि हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुंचे, इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एस.डी.एम. गिरधारी लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *