Headlines

विशाखापट्टनम एवं निज़ामुद्दीन के मध्य दो फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रायपुर, छत्तीसगढ़। 15 मार्च 2024

रेलवे द्वारा होली त्यौहार के शुभ अवसर पर विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम के मध्य दो फेरे के लिए चलाई जाएगी एवं यह गाड़ी विशाखापट्टनम से 08571 नम्बर के साथ तथा निज़ामुद्दीन से 08572 नम्बर के साथ चलेगी

08571 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन होली स्पेशल विशाखापट्टनम से दिनांक 23 एवं 30 मार्च 2024 तथा 08572 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम होली स्पेशल निज़ामुद्दीन से 24 एवं 31 मार्च 2024 को चलेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी., 02 सामान्य, 13 एसी-III, 02 एसी-II सहित कुल 19 कोच रहेगी।

इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *