बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 16 मार्च 2024 राघवेन्द्र सिंह
✒️✒️…भुगतान जारी करनें के एवज में 20 फीसदी पैसा मांगनें का आरोप…
✒️✒️…वन परिक्षेत्र देवपुर वन मंडल में तालाब निर्माण कार्य की राशि भुगतान को लेकर है पुरा मामला…
✒️✒️…प्रार्थी ऋषभ कुमार सोनी नें की है उच्चाधिकारियों से शिकायत…
बलौदाबाजार जिला का वनमण्डल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, दरअसल इस बार जिला क्षेत्र के वन मण्डल अधिकारी के ऊपर कमीशन खोरी का आरोप लगा है, प्रार्थी ऋषभ कुमार सोनी नें इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।
उपरोक्त मामले में विभाग नें संज्ञान लेते हुए पंद्रह दिनों के भीतर जांच करनें के लिए मुख्य वन संरक्षक, रायपुर वृत्त को कहा है।
प्रार्थी ऋषभ कुमार सोनी का आरोप है कि डी.एफ.ओ. मयंक अग्रवाल नें उससे लंबित भुगतान को जारी करनें के लिए बीस प्रतिशत कमीशन मांगा है, अपनें द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में ऋषभ कुमार सोनी नें प्रधान मुख्य वन संरक्षक को लिखा है कि उनके द्वारा कक्ष कमांक दो, कुम्हारी वन परिक्षेत्र देवपुर, वन मंडल बलौदाबाजार में तालाब निर्माण कार्य कराया गया था जिसका भुगतान राशि 4.50,000/- रूपए 30/06/2022 से आज दिनांक तक लंबित है, एवं संदर्भित पत्र क्रमांक के सम्बन्ध में मुख्य वन मण्डल अधिकारी बलौदाबाजार को दिनांक 19 जून 2023 को भुगतान करनें हेतु पत्र लिखा गया था फिर भी आज दिनांक तक भुगतान नही किया गया है ।
सोनी नें वन मण्डल अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि भुगतान के एवज में वनमण्डल अधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा लगातार पच्चीस प्रतिशत कमीशन की राशि की मांग की जा रही है एवं राशि भुगतान ना कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।