बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 16 मार्च 2024
✒️✒️…भा.ज.पा. जनसम्पर्क से हर घर के दरवाजे में दे रही दस्तक, कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं ढूंढ पा रही- कौशिक….
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू नें विधानसभा बिल्हा के बोदरी मण्डल और चकरभाठा नगर पंचायत में भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या के साथ जन सम्पर्क किया और क्षेत्र के बुजुर्ग, युवा, माताएं-बहनें, छात्राओं, मरीजों, दुकानदारों, मजदूरों, किसानों सभी वर्गों से मुलाक़ात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व वाली केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाया और लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनानें की अपील की।
इस मौके पर धरम लाल कौशिक नें कहा कि बी.जे.पी. नें अपना जनसंपर्क अभियान हर क्षेत्रों में तेज कर दिया है, लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखनें को मिला रहा है और बड़े उमंग से कार्यकर्ता जुट कर कार्य कर रहे हैं, और प्रत्येक क्षेत्र में बी.जे.पी. के नेता हर घर दरवाजे पर दस्तक देकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे है और दूसरी तरफ कांग्रेस अब तक अपना प्रत्याशी नहीं ढूंढ पा रही है, इस समय प्रदेश में डबल इंजन की भा.ज.पा. सरकार जिस तरह मोदी जी की गारंटी को पुरा कर रही है, उसका लाभ लोकसभा चुनाव में भा.ज.पा. को मिलेगा, कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई जनाधर नहीं रह गया है, प्रदेश की सभी 11 सीट जीतकर हम छत्तीसगढ़ राज्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए लक्ष्य में अपनीं सहभागिता देंगे।
इस अवसर पर अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए।