Headlines

विजेता हॉकी टीम का भव्य स्वागत, स्वागत साम्मान से अभिभूत खिलाड़ियों नें लगाया “छत्तीसगढ़़िया सबले बढ़िया” का नारा

राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 17 मार्च 2024

✒️✒️…राउरकेला में आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता…

राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य की बालिका हॉकी टीम नें विजेता होनें का गौरव प्राप्त किया, चैंपियन टीम के प्रथम नगर आगमन होनें पर रेल्वे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत साम्मान से अभिभूत खिलाड़ियों नें छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा लगाया।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम नें देश की प्रतिष्ठित टीमों से मैच खेलते हुए पुरे टूर्नामेंट मे अपराजित होकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में खेलनें के साथ पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दूधिया रौशनी में खेलनें का अनुभव भी प्राप्त हुआ।

फाइनल मैच ओड़िशा कुटरा टीम के विरुद्ध बेहत संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें मैच एक गोल की बराबरी के पश्चात शूटआउट भी बराबर रहा और सडनडेथ में निर्णय छत्तीसगढ़ हाॅकी टीम के पक्ष में आया।

छत्तीसगढ़ की टीम की ओर से प्रतियोगिता में हॉकी खिलाड़ी श्रेया, तहजीब, सिमरन, केसर, वसुंधरा, खुवाइश, राशि, परिधि, श्यामली, सुरेखा, माउली, गीतू, प्रियांशी, काजल, सुधा, गीताश्री एवं पल्लवी तथा कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे नें भाग लिया।

इस अवसर पर रेलवे स्टेशन में
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, कोषाध्यक्ष सुश्री आशा थॉमस, जिला हॉकी संघ के अनुराज श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, अमित माथुर, गुणवंत पटेल, मनीष गौतम,(स्पोर्ट्स सेल) तामेश्वर बंजारे, शकील अहमद, किशोर धीवर, सचिन खोब्रागडे, एम.रवि राव, अभिनव मिश्रा, आशीष सिन्हा, हाइवा, सब्बीर हैदरी, चंद्रहास साहू, शबनम फिरोज अंसारी, जावेद खान, कृष्णा यादव के साथ सभी प्रेसकर्ता जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *