बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 18 मार्च 2024 राघवेन्द्र सिंह
यस फिटनेस क्लब द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे न्योता भोजन में शामिल होकर शासकीय प्राथमिक शाला लटुवा, संकुल केंद्र लटुवा, बलौदाबाजार में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया।
यस फिटनेस क्लब के कोच पुष्पा खेमराज पटेल के द्वारा बच्चों को भोजन के साथ अंगूर, संतरा, चाकलेट, मिक्चर, जलेबी भी दिया गया, जिससे बच्चों में अलग ही खुशी का माहौल था।
फिटनेस कोच खेमराज पटेल नें कहा कि आज बच्चों के बीच बहुत अच्छा लगा आकर और उन्हें भोजन कराकर, पहले हम जन्मदिन और सालगिरह घर में मनाते थे, जिसमें कुछ लोग ही आते थे, आज सैकड़ों बच्चों के बीच आकर बहुत अच्छा लगा और आगे भी हमारी टीम विभिन्न स्कूलों में इस कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों के उत्सव मनाएंगे।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक जया सोनी, उप-सरपंच मनोज यादव, शिक्षक कैलाश चौधरी, शिक्षिका कु.सत्यवती घृतलहरे, मीना सोनवानी, अनीता डहरिया, नाजिमा बेगम हुसैन, गीतांजलि देवी साहू, पिंकी सोनी एवं रूक्मणी चौधरी मौजूद थे।
प्रधान पाठक नें न्योता भोजन खिलानें पर यश फिटनेस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया।