Headlines

आवारा मवेशियों को सड़क से दूर रखनें अभियान की सीईओ जिला पंचायत नें की समीक्षा

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 20 मार्च 2024

जिला पंचायत सीईओ आर.पी. चौहान नें आज अधिकारियों की बैठक लेकर आवारा मवेशियों को मुख्य मार्ग से हटाए जानें अभियान की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित स्ट्रेचेस में से मवेशियों को सुरक्षित स्थलों में शिफ्ट करनें काउकेचर एवं सड़कों की मैपिंग का कार्य किया जाए।

जिला पंचायत में आयोजित बैठक में सीईओ आर.पी. चौहान नें कहा कि नोडल अधिकारी प्रतिदिन डायरी का संधारण करें और मौका मुआयना करते रहे, उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक चिन्हांकित स्ट्रेचेस में संबंधित विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर सभी से साझा किया जाए ताकि आपसी समन्वय से यह कार्य किया जा सके।

यातायात विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि टोल फ्री नंबर 1100 और 1033 में कॉल आनें पर 10 से 15 मिनट के भीतर पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम समन्वय कर चिन्हांकित स्थल से मवेशियों को हटानें का कार्य करती है।

सीईओ नें पशुपालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि लक्ष्य अनुसार पशुओं के बधियाकरण का कार्य किया जाए।

बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त खाजांची कुमार, डीएसपी यातायात संजय साहू, सहायक शैल्य चिकित्सक डॉ. ए.एस. रघुवंशी, सीईओ बिल्हा एस.एस. पोयाम, सीईओ तखतपुर सुश्री भाग्यश्री मिश्रा, सीईओ कोटा युवराज सिन्हा, सीएमओ बोदरी श्रीमती भारती साहू, राजस्व निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर एवं पीडब्ल्यूडी उप-अभियंता राजेश्वर सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *