रायपुर, छत्तीसगढ़। 17 फरवरी 2024
दुर्ग जिले के पार्श्वतीर्थ नगपुरा स्थित श्री पार्श्व जीव मैत्रीधाम में नवनिर्मित गौशाला का उद्घाटन कल वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा फीता काटकर किया गया।
वाणिज्य मंत्री देवांगन नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा करना बहुत ही पुण्य का काम है, गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, हमारे दैनिक जीवन में गाय की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता, गाय जीवन भर लाभान्वित करनें वाला पशु है जिसके सहारे एक परिवार अपना भरण-पोषण कर सकता है।
सर्वसुविधायुक्त शेडयुक्त गौशाला में अभी 65-70 पशु हैं और यहां 400 पशुधन रखनें की क्षमता हैं, आज बहुत सारे गौशालाओं का संचालन जैन समाज द्वारा किया जा रहा है, यह बहुत हर्ष की बात है।
गौमाता से हमें दूध, दही, पनीर, गौ मूत्र इत्यादि प्राप्त होते हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी है, गौमूत्र से कई बीमारियों का उपचार होता है।
राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण की दिशा में लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करनें के लिए दृढ़ संकल्पित है, गौशाला निर्माण से शहर के लोगों के अलावा आसपास के गांव के लोगों को भी राहत मिलेगी।
इस गौशाला में दुर्घटना से घायल, बीमार एवं ज्यादा उम्र होनें पर किसान पशुओं का भरण-पोषण नहीं कर पाते हैं और उसे ईधर उधर छोड़ देते हैं, जैन समाज द्वारा निर्मित इस सर्वसुविधायुक्त गौशाला में उन गायों का उपचार और उनकी देख-रेख व उनका भरण-पोषण किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक धरमजीत सिंह नें कहा कि जैन मंदिर का दर्शन, पूजा-अर्चना कर व उनके सिद्धांतों को सुनकर मन को काफी शांति प्राप्त होती है।
जैन समाज सादगी, करूणा, ममता और दया पर विश्वास रखनें वाला समाज है।
जैन समाज का मानवीय कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
इस अवसर पर रितेश बैस, ट्रस्ट के अध्यक्ष गजराज पागरिया सहित समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।