राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 30 मार्च 2024
✒️✒️…लोक गायिका जयंती यादव, पूनम विराट के साथ महादेव हिरवानी, सुनील बंसोड़, मनोहर यादव, विष्णु कश्यप की गूंजेंगी सुरमयी आवाज…
✒️✒️…तारा-गौतम की पार्टी के साथ भोला-महेंद्र की मिमिक्री व नाचा रंग शैली का बिखरेगा जलवा…
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोक कलाकारों द्वारा दाऊ मंदराजी जयंती अवसर पर एक अप्रैल को कन्हारपुरी में मंदराजी जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के अटल मंच गौठान समीप सोमवार एक अप्रैल की सुबह दाऊ मंदराजी प्रतिमा की पूजा-अर्चना सहित आयोजित उक्त रंगारंग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कोकिल कंठी जयंती यादव, पूनम विराट सहित महादेव हिरवानी, मनोहर यादव “नूर” विष्णु कश्यप, सुनील बंसोड़ आदि के लोक स्वर गूंजेंगे, वहीं तारा भारती की पार्टी सहित, मिमिक्री आर्टिस्ट भोला-महेंद्र व डोंगरगढ़ भंडारपुर की नाचा पार्टी का रंगारंग जलवा भी बिखरेगा।
दाऊ मंदराजी धरोहर मंच कन्हारपुरी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक लोक कलाकार व कवि/साहित्यकार आत्माराम कोशा “अमात्य” नें बताया कि एक अप्रैल की सुबह 11:30 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी है, अध्यक्षता समाजसेवी श्रीमती शारदा तिवारी जी करेंगी।
इस अवसर पर निकुम की रामायण मंडली शिव शक्ति मानस परिवार का सुरमयी रामायण गायन कार्यक्रम आयोजित है।
तीन सत्रों में सुबह से देर रात तक चलनें वाले इस रंगारंग कार्यक्रम में दोपहर 03:30 बजे अंचल के कवि/साहित्यकारों का मुर्खाभिनंदन होली मिलन कार्यक्रम आयोजित है, जिसके मुख्य अतिथि सुरेंद्र दाऊ वैष्णव (पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजनांदगांव) होंगे, अध्यक्षता – वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संतराम देशमुख विमल जी करेंगे।
दाऊ मंदराजी धरोहर मंच के दाऊ चतुर सिंह बजरंग व लोक गायक महादेव हिरवानी नें बताया कि दूसरे सत्र में सायं 06:00 बजे से प्रारंभ होनें वाले दाऊ मंदराजी जयंती के लोकरंगीय आयोजन के आगत अतिथि सांसद संतोष पांडे एवं पूर्व सांसद व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद- अभिषेक सिंह, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा तथा प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत है।
इस दौरान नाचा के प्राचीन वाद्य चिकारा वादन सहित लोक गीत-संगीत की बहुरंगी छटा बिखरेगी, तृतीय सत्र के आगत अतिथि छ.ग. शासन के पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष जीतेंद्र मुदलियार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व वार्ड पार्षद महेश साहू है।
इस दौरान रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमो सहित छत्तीसगढ़ी रंग शैली नाचा का जलवा बिखरेगा।
आयोजन मंच के लोक कलाकार छन्नू-नत्थन साहू, फगवा राम यादव, भूषण नेताम, चैता डेहरिया, प्रेम लाल साव, राजू नाग, दिनेश साव, धन्नु श्रीवास, युवराज भारती, सोहन साहू, सीताराम श्रीवास, आनंद राम सार्वा, पवन यादव “पहुना” आदि नें दाऊ मंदराजी जी के जयंती समारोह अवसर पर कन्हारपुरी में आयोजित उक्त भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द लेनें अधिकाधिक संख्या में लोग को उपस्थिति की अपील की है।
उक्ताशय की जानकारी लोक गायक महादेव हिरवानी नें दी।