Headlines

महंत परिवार नें किया कोरबा लोकसभा को विकास से वंचित, भा.ज.पा. नें बनाया छत्तीसगढ़ में पहला आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री: सरोज पाण्डेय

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, छत्तीसगढ़। 31 मार्च 2024

गत शनिवार को भा.ज.पा. की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. सरोज पाण्डेय मरवाही विधानसभा के अंतर्गत पेण्ड्रा ग्रामीण मंडल के प्रवास पर रहीं, इस दौरान उन्होंने ग्राम देवरीकला, कुदरी, झाबर, अमरपुर एवं पतगंवा में नुक्कड़ सभा सम्बोधित किया एवं झाबर के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क भी किया।

सरोज पाण्डेय का ग्रामीणों नें आत्मीय स्वागत किया एवं राष्ट्रीय नेता को अपनें बीच पाकर भारी उत्साह में नजर आए।

अपनें संबोधन में डॉ. सरोज पाण्डेय नें कहा कि भा.ज.पा. ही एक ऐसी पार्टी है जो गांव, गरीब, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों एवं बेरोजगारों की चिंता करती है, भा.ज.पा. की नीति समाज के हर वर्ग को लेकर चलनें का है, भा.ज.पा. विकास के लिए काम करती है वहीं इसके विपरीत कांग्रेस विकास के मामले में शून्य एवं भ्रष्टाचार में सबसे आगे।

सुश्री पाण्डेय नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबको साथ लेकर चलनें की नीति के चलते आज भारत की राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला है, जो कि भा.ज.पा. के कारण ही संभव है।

अपनें जनसंपर्क की शुरुआत सरोज पाण्डेय नें पेण्ड्रा मण्डल के ग्राम देवरीकला से की, जहां उन्होंने आदिवासी परिवारों के घरों में जाकर उनका हाल-चाल जाना एवं समस्याएं सुनीं, यहाँ भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय नें वर्तमान कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत पर मरवाही क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे ले जानें का आरोप लगाया।

सरोज पाण्डेय नें कहा कि ज्योत्सना महंत पांच साल महज नाम की ही सांसद रहीं, उन्होंने ना तो क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य किया और ना ही उन्होंने अपना चुनाव प्रचार किया था, पूरी कमान उनके पति डॉ. चरण दास महंत के पास थी, तब से महंत परिवार की राजनीति के चलते कोरबा लोकसभा क्षेत्र का विकास शून्य हो गया है, एक सांसद के रूप में मरवाही क्षेत्र के विकास में मंहत की उपलब्धि कुछ भी नहीं है, यदि कोई उपलब्धि हो तो उन्हें जनता के सामनें आकर बताना चाहिए, उपलब्धि तो दूर उन्होंने कभी भी क्षेत्र हित में लोकसभा में कभी आवाज तक नहीं उठाई, ऐसे सांसद से जनता को क्या फायदा है, इसका जवाब मरवाही विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें इस चुनाव में देनें जा रही है।

सरोज पाण्डेय नें ग्रामीणों से आह्वान किया कि आमजन का मोदी सरकार एवं विष्णुदेव साय सरकार की पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, किसान सम्मान योजना, किसानों को बोनस से लोगों का डबल इंजन की सरकार के प्रति विश्वास बड़ा है, उन्होंने कहा कि मोदी जी नें एक आदिवासी नेता विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है वे छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों के हित में दिन-रात काम कर रहे हैं, इस बार पुनः भा.ज.पा. का सांसद चुनकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

इस अवसर पर मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची, जिला भा.ज.पा. अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, दिनेश मरावी, राजकुमार पुरी, महाजन पोर्ते, समीरा पैकरा, विभा नहरेल, मनीष श्रीवास, सुनील शुक्ला सहित अनेक भा.ज.पा. पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *