Headlines

भयादोहन, झूठे मामले में फंसानें की धमकी देनें वाले के खिलाफ हुई कार्रवाई, लाखों रुपयों की वसूली करनें वाले आरोपियों के विरुद्ध किया गया अपराध पंजीबद्ध

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 31 मार्च 2024

थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 250/2024 धारा 384, 389, 34भा.द.वि. के प्रकरण की जांच में पीड़ित पक्ष के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई है, जिसमें यह तथ्य सामनें आया कि मुख्य सरगना मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, शिरीष पांडे, महान मिश्रा व अन्य आरोपियों द्वारा महिलाओं को पीड़ितों के घर में भेजा जाता था, और उसके पश्चात पीड़ितों को बिना कोई अपराध किए उन्हें झूठे मामले में फंसानें की धमकी देकर, दबावपूर्वक, अपराधिक षड्यंत्र करते हुए मोटी रकम उगाही की जाती थी, ऐसा मामला संज्ञान में आनें पर जांच तस्दीक कर अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अपराध से संबंधित सुसंगत साक्ष्य के संकलन के लिए विधि द्वारा विहित प्रावधान के परिपालन में सर्च वारंट जारी कर संदेहियों के निवास एवं अन्य ठिकानों में सर्च अभियान जारी किया जा रहा है।

प्रकरण के मुख्य सरगना दुर्गा टंडन, मोंटी उर्फ़ प्रत्युष मरैया, शिरीष पांडे अभी फरार है, दुर्गा टंडन के घर के बाहर पुलिस बल लगा दिया गया है।

प्रकरण के सरगना की पता तलाश के लिए पुलिस की पांच स्पेशल टीम बनाकर लगातार पतासाजी किया जा रहा है।

अभी तक की जांच विवेचना कार्यवाही में आरोपियों द्वारा 02 पीड़ितों से भयादोहन कर लगभग 25 लाख रुपए की वसूली किए जानें का मामला सामनें आया है।

✒️✒️…ऐसे प्रकरणों में अन्य पीड़ित, जिनको डराकर, धमकाकर, पैसा वसूली की गई है, वह भी थाना सिटी कोतवाली आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है… सदानंद कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजारभाटापारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *