कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। 03 अप्रैल 2024
✒️✒️…विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंताओं तथा कनिष्ठ अभियंता को नोटिस…
कलेक्टर कुणाल दुदावत नें जिले की आम जनता को बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से त्वरित राहत पहुंचानें के निर्देश दिए, मंगलवार को जिला कार्यालय के भूतल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर दुदावत नें कहा कि गर्मी के दौरान बढ़नें वाली बिजली की खपत को देखते हुए आवश्यकता अनुसार क्षमता वृद्धि करें, उन्होंने क्षमता वृद्धि के लिए आवश्यक सर्वे का कार्य तत्परता के साथ करनें के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान कहा कि शासन द्वारा ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हेतु जो स्वीकृति प्रदान की गई है, उस पर तत्परता के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान रबी की फसल को पानी की आवश्यकता को देखते हुए गावों में विद्युत की आपूर्ति सुचारू रखी जाए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
उन्होंने विद्युत की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करनें के लिए किए जा रहे विस्तार कार्यों का निरीक्षण निरंतर करनें के निर्देश दिए, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके, उन्होंने विद्युत कार्यों की गुणवत्ता निरीक्षण में लापरवाही बरतनें पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के संचालन एवं संधारण व परियोजना कार्यपालन अभियंता सहित माकड़ी के कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए।
उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जानकारी पटवारियों और कोटवारों के माध्यम से संकलित करनें के निर्देश भी दिए।