पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक नें विधानसभा बिल्हा में किया लगभग दो करोड़ रु. लागत के विकास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 03 मार्च 2024 ✒️✒️…ग्राम दगोरी में होगा 3.15 एम.वी.ए. विद्युत सब स्टेशन का निर्माण…. ✒️✒️…छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक नें कहा कि विधानसभा बिल्हा के विकास के लिए हम सदा तत्पर है, ग्राम दगौरी में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से सैकड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा……