मुंगेली, छत्तीसगढ़। सोना बारमते, 14 अप्रैल 2024
आयुक्त परिवहन विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ एवं पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में आज जिला मुख्यालय स्थित बी.आर. साव स्कूल मैदान में स्कूल बसों की जॉच तथा चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जिला परिवहन, यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित शिविर में 35 स्कूली बसों की मैकेनिकल जांच की गई, जिसमें सभी बस फिट पाए गए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में 52 चालकों एवं परिचालकों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह, आंख एवं चश्मा आदि जाॅच किया गया एवं उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी असीम माथुर नें बताया कि शिविर के दौरान बस संचालकों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बस संचालन की समझाईश दी गई।