खैरागढ़, छत्तीसगढ़। सोना बारमते, 14 अप्रैल 2024
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करनें के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किए हैं, इसके लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान कार्य प्रारंभ हुआ, जिसके लिए 02 स्थानों पर सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए है, जिसमें केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ और सेजेस कन्या विद्यालय खैरागढ़ में सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए है।
डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्र से पंद्र लोगों नें मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन दायित्व में शामिल अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा बलों के जवान 15 अप्रैल 2024 तक प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक सुविधा केंद्र में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।