बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 14 अप्रैल 2024
जिले में आज सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में व्यापारी सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ, जहां पर आज बहुत संख्या में लोग उपस्थित रहे, जहां पर आज भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगे साथ ही साथ आज का दिन बड़े ही वैभवशाली दिन रहा क्योंकि आज जिले में इस तरह का व्यापारियों का एक झुंड दिखाई दिया और सभी नें एक स्वर में हुंकार भरते हुए “अबकी बार-चार सौ पार” की बात भी कहे।
व्यापारी सम्मेलन चुनाव की दृष्टिकोण को देखते हुए और भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनानें हेतु यह कार्य प्रणाली आयोजित की गई थी साथ ही साथ व्यापारियों के मध्य एक विशिष्ट वरिष्ठ व्यापारी नें कहा कि
“जो पानी से नहाते हैं वे रिवाज बदलते है, और जो पसीना से नहाते है वे इतिहास बदलते हैं”
जिसमें मुख्य रूप से जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक पुरुषोत्तम सोनी तथा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक आलोक अग्रवाल के द्वारा यह रचनात्मक कार्य प्रणाली आयोजित की गई थी, जिसमें नगरवासी, क्षेत्रवासी, जिलावासी के साथ पूरे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के लोग भी मौजूद रहे जहां पर आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लानें के विषय में तथा व्यापारी वर्ग के लोगों की महानतम रूपी कार्यों को लेकर के यह संगोष्ठी आयोजित की गई और कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना पूर्व विधायक एवं व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मोतीलाल चंद्रवंशी, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव एवं जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, जिला उपाध्यक्ष नीलम सोनी, चितावर जायसवाल, सुमन वर्मा, विजय केसरवानी, कृष्णा अवस्थी, रेवाराम साहू, डोमन वर्मा, धनंजय साहू, टेसूलाल धुरंधर, जुगल भट्टर, सुशील सराफा के साथ-साथ पूरे व्यापारी लोग, नगर वासी, क्षेत्रवासी, शहर वासी तथा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जहां पर आज यह कार्यक्रम बहुत ही जोरदार रूप में हुआ जहां पर आज लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से जय श्री राम के नारे लगते रहे।
सबसे सरल व्यवहार रखनें वाला व्यक्ति, व्यापारी हैं- लाभचंद बाफना…
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे लाभचंद बाफना, जिन्होंने आज कार्यक्रम में अद्भुत छटा बिखेरी और अपनें पूरे अनुभव को राजनीतिक दृष्टिकोण से साझा किया जिन्होंने बताया कि व्यापारी का बहुत ही बड़ा रोल होता है समाज में, देश में, विदेश में, नगर में, शहर में, गांव में, हर जगह क्योंकि व्यापारी वह होता है जो गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, धार्मिक काम, अत्याधात्मिक काम में अपना जो सहयोग करते हैं और लोगों को प्रेरित भी करते हैं, वह व्यापारी होता है एक व्यापारी का दृष्टिकोण बहुत ही सरल और सहज होता है उसे ही व्यापारी कहते हैं व्यापारियों की काया भारतीय जनता पार्टी में बहुत ही सुखद और आनंद पूर्ण रहा, और कई सारे एक्ट की बातें पहले होती थी चाहे वह 370 की धारा हो, आवश्यक वस्तु अधिनियम हो, फूड प्वाइजन एक्ट अधिनियम हो, जीएसटी अधिनियम हो या कई तरह के जो व्यापारी वर्ग से संबंधित एक्ट हो, उसे भी व्यवस्था किया गया और अध्यादेश में लाया गया।
जीएसटी की बातें भारतीय जनता पार्टी में ही हुई और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में व्यापारी संघ बहुत ही खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, और आज व्यापारी वर्ग भारतीय जनता पार्टी की सरकार से खुश है, एक समय था जब 20 साल पहले लगभग किसी को टॉयलेट नजर नहीं आता था और पूरे देश में 85% लोग बिना टॉयलेट के रहते थे और बाहर ही टॉयलेट जाया करते थे, मगर आज हर वर्ग के लोगों के यहां टॉयलेट है और यह सरकार की योजना में सहीं है, और आज लोगों को घर से बाहर भी टॉयलेट के लिए नहीं जाना पड़ रहा है।
इसी तरह से जनधन खाते भी खुले जिसमें कोरोना कल में महिलाओं के खाते में राशि भी अंतरित की गई। इसी तरह से किसान सम्मन निधि का योजना का लाभ भी प्राप्त हुआ। उज्ज्वला योजना के तहत अब लोगों के घरों में गैस का कनेक्शन भी है जिससे महिलाएं ईंधन का उपयोग कर रही है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 370 नियम,तीन तलाक हटाएंगे की बातें आई,अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे की बात आई और आज तो अबू धाबी में राम मंदिर का भी निर्माण हो गया है इस तरह से देखे तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई अध्यादेश पास किया,किस तरह से कितने नियम कायदे कानून लाए और हटाए यह तो आज वर्तमान में दिख ही रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज छत्तीसगढ़ में है और बलौदाबाजार भाटापारा जिला के लिए स्वर्णिम पल है कि अटल बिहारी की शासनकाल में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ प्रदेश बना और जिले का गठन भी बलौदाबाजार के रूप में मिला और आज तो यहां अनुपम क्षण और पल है कि आज एक भावी विधायक के रूप में टंकराम वर्मा जो बलौदाबाजार विधानसभा से आए और ऐसा पहली बार हुआ कि इस विधानसभा के विधायक को मंत्री भी बनाया गया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की क्या बात करें हर कार्य में साय–साय वह तो हम सभी देख ही रहे हैं और यहां तो डबल इंजन की सरकार यहां है और अब 400 पर मोदी की सरकार होने पर यह त्रीपल इंजन की सरकार और राज्य सरकार केंद्र की सरकार का संयंत्र रुपए कर प्रणाली आगे रहेगी और इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहती रहेगी इस तरह से आज व्यापारिक सम्मेलन में मंत्री, पूर्व विधायक संसदीय सचिव, व्यापारी संघ के लोग और जनपद और जिला के पदाधिकारी ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की और आज भारत माता की जय जय श्री राम के नई लगाए गए।
फिर इसबार मोदी सरकार, अब 400 पार–टंकराम वर्मा
व्यापारी प्रकोष्ठ सम्मेलन में मुख्य रूप से मंत्री टंक राम वर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी की विश्वसनीय कार्यप्रणाली को योजनाओं को बताया तथा व्यापारियों का किस तरह से एक शहर में, एक जगह पर, एक राज्य पर और जरूरत पड़ने पर एक केंद्र में किस तरह से उनका अमरुद रहता है इस बात को बताएं साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी मूलभूत सुविधाओं से लेकर आज हर वर्ग के लोगों तक योजनाएं पहुंचाने तथा अपने किए हुए वादे को पूरे करने की बात कही तथा इस बार पुनः मोदी की सरकार लाने तथा अब की बार 400 पार के नारे लगाए और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को लाने तथा रायपुर में आठ बार के भावी विधायक रहे और इस बार सांसद प्रत्याशी के रूप में बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाएं जिनके लिए कड़ी मेहनत संघर्ष और देश प्रदेश में एडी़ चोटी का जोर लगाकर मेहनत करने तथा भारी मतों से विजय बनाने की अपील किए।