रिंगनी अपोलो कंपनी के द्वारा छोड़ा जा रहा केमिकल युक्त गंदा पानी, आधा दर्जन किसानों के फसल हुए बर्बाद

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 15 अप्रैल 2024

✒️✒️..आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों…?

जिले के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रिंगनी में स्थापित अपोलो संयंत्र कंपनी से छोड़े जा रहे गंदा और केमिकल युक्त अपशिष्ट जल का रिसाव अपोलो कंपनी के सीमा से लगे हुए किसानों का खेत में एवं आस-पास के ग्राम रिंगनी, झिरिया, डोंगरियां के किसानों के खेतों में साफ-साफ देखे जा सकते है, जहां पर किसानों नें आपनें खेतों में खनन हुए ट्यूबवेल में उक्त गंदा पानी पहुंचनें की जानकारी दी है , जिससे किसानों की वर्तमान फसल तो नष्ट हो ही रहे है, साथ ही उनके खेतों की मिट्टी में उर्वरक क्षमता भी खत्म के कगार में है, कहा जाए तो खेत बंजर होनें को है, जिसकी जानकारी कंपनी प्रबंधक को देनें पर किसी भी प्रकार की जवाबदारी और जिम्मेदारी लेनें को तैयार नहीं है, किसानों के फसलों की बर्बादी का मुख्य कारण अपोलो संयंत्र कंपनी मानों इन किसानों के लिए काल का वेश धारण करते हुए दिखाई पड़ रहा है।

जहां पर पत्थर भी मिट्टी बनकर भुरभूरा हो जा रहा है, वहीं सीमेंट और छड़ से बनें हुए बिजली के खंभे और बड़े-बड़े हरे-भरे पेंड़ भी सुख जा रहे है, वहा पर किसानों की फसलों का बर्बाद होना कोई बड़ी बात नहीं है।

अपोलो कंपनी में एवं उसके खुलनें से पांच सौ एवं हजार फीट से भी अधिक गहरी ट्यूबवेल की खुदाई की गई है, जिसके चलते आसपास की जल स्तर काफी नींचे चला गया है, जिसकी समस्या तो लगातार होती ही रही है लेकिन उससे बड़ी समस्या अब निकलकर सामनें आई है जब कंपनी के द्वारा छोड़ा गया जमीन के नीचे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से केमिकल युक्त दूषित और अपशिष्ट व्यर्थ पानी जो कि सीधे ग्राम डोंगरिया, झिरिया और रिंगनी के आधा दर्जन किसानों के प्लाट में लगे टयूबवेल की श्रोत में मिल गया है, जब किसानों की लगे हुए फसलों में सिंचाई अपनें ट्यूबवेल से किया गया तो जल की रंग हल्का लाल और केमिकल युक्त निकलनें लगे जिसे फसल अपनें आप ही नष्ट हो गया, किसानों नें उक्त पानी का सेवन करके देखा तो बदबू दार एवं केमिकल की तरह लगा, जिसकी जानकारी संबंधित अनु-विभागीय अधिकारी (रा.) सिमगा को लिखित शिकायत के माध्यम से दिया गया।

आज ग्रामीणों नें बताया कि अपोलो कंपनी के वजह से आज हमारा मिट्टी और जल दोनों खराब हो रहा है और उसके कारण कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण भविष्य में कोई अप्रिय घटना होनें की भी संभावना है, जिस पर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए और विधिवत जांच होना चाहिए।

“मिट्टी एवं जल का जांच किया जाएगा, जांच में सहीं पाए जानें पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी…

अंशुल वर्मा, अनविभागीय अधिकारी (रा.) सिमगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *