उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़। 23 अप्रैल 2024
जिले के दुर्गूकोंदल विकासखण्ड मुख्यालय में स्थापित टाइम नल के मरम्मत के बाद संबंधित क्षेत्र के घरों में पेयजल की आपूर्ति शुरू हो गई है, इससे अब ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिली है।
कलेक्टर अभिजीत सिंह नें टाइम नल की मोटर खराब होनें के कारण पानी सप्लाई बाधित होनें की जानकारी मिलनें पर मोटर की मरम्मत के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे, इसके बाद आज दुर्गूकोंदल के खराब टाइम नल की मरम्मत कराते हुए पंचायत द्वारा नयी मोटर लगाई गई है, जिससे गांव में सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति हो रही है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन अभियंता नें बताया कि ग्राम दुर्गूकोंदल में जल जीवन मिशन अन्तर्गत 55 कि.ली. उच्च स्तरीय जलागार निर्माण, पाइप लाइन विस्तार और घरेलू नल कनेक्शन शुरू किया गया था, परन्तु पावर पंप खराब होनें के कारण पानी सप्लाई बंद था, विभाग द्वारा उसकी मरम्मत करवाकर नवीन पावर पंप लगाया गया है, जिससे शीतलापारा, बाजारपारा एवं ऊपरपारा में पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी गई है तथा टाइम नल पूर्ण रूप से क्रियाशील है, जिससे ग्रामवासी संतुष्ट हैं।
साथ ही ग्राम के सभी बसाहटों में स्थापित कुल 28 हैण्डपम्प चालू है एवं अन्य विभाग का 12 हैण्डपम्प भी स्थापित है।
उल्लेखनीय है कि दुर्गूकोंदल में तीन दिनों से पानी की सप्लाई बंद होनें से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकनें की खबर आई थी, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर नें पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करानें विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया था।