बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 15 अप्रैल 2024
✒️✒️…आचार संहिता में इस तरह का बिना अनुमति के निर्माण कार्य के पीछे क्या थी मंशा….
✒️✒️…सोलह फीट की रोड में चार फीट चबूतरा का हो रहा था निर्माण…
जिले में हृदय स्थल कहे जानें वाले गांधी चौक, जहां पर गांधी जी की प्रतिमा है, और गांधी जी की वह प्रतिमा कई वर्षों से बना हुआ है, उसके बगल में दुर्गा मेडिकल के सामनें ही चबूतरा भी बना हुआ है, और गांधी चौक के नाम से यह जगह जाना जाता है, जहां पर यह चौक कई मुख्य मार्गों को आपस में जोड़ती है, और इसी स्थान पर रातों-रात किसी मनु तिवारी ठेकेदार के द्वारा अवैध तरीके से पहले बना हुआ चबूतरा में ही जोड़ते हुए और चबूतरा को बड़ा करनें का कार्य किया जा रहा था, जाने क्या रही होगी मंशा, क्योंकि आसपास के निवासियों नें बताया कि यह अवैध तरीके से रातों-रात बन रहा है, एवं इसकी सूचना जिलाधीश, अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाजार तथा नगर पालिका परिषद में दी गई है, जिसमें नगर पालिका के अम्ला राजस्व निरीक्षक व पटवारी नें जाकर मौका जांच किया, पंचनामा रिपोर्ट तैयार किया गया, तथा अवैध निर्माण को देखते हुए साथ ही साथ हृदय स्थल गांधी चौक की जगह जहां पर चबूतरा निर्माण हो रहा था, वहां पर वास्तव में देखा जाए तो रोड को क्रॉस करते हुए आवागमन बाधित होनें के आशंका बन रही थी, साथ ही साथ और कई तरह की चबूतरा बननें से दिक्कत व परेशानियां होती और बिना ही अनुमति के जिस प्रकार से अवैध चबूतरा का निर्माण होना आखिर मंशा क्या रही होगी, क्या उसमें कुछ आगे कालम टिकानें की और उसमें क्या निर्माण करनें की मंशा रही होगी, यह तो परमात्मा ही जाने, लेकिन आज स्थिति परिस्थिति को देखते हुए अवैध निर्माण कार्य को बिना ही कारण गति देनें की दिशा को देखते हुए नगर पालिका अमले नें तोड़ा और आगे इस तरह की गलती नहीं करने की हिदायत भी दी गई, नगर पालिका के कार्य प्रणाली को देखते हुए व्यापारियों नें खुशी जाहिर की।
“अवैध निर्माण पर हमेशा प्रशासन की कहर जारी रहेगी, अतः इस तरह की गलतियां कोई भी ना करें…
नगर पालिका परिषद
, बलौदाबाजार