बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 24 अप्रैल 2024
मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “घर आजा संगी मतदान करे बर” के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।
अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से कल उसलापुर स्टेशन में 18 परिवार अपनें गांव लौटे हैं जिनमें 30 सदस्य मतदाता हैं, श्रम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज 1106 श्रमिकों को फोन पर मतदान के लिए घर आनें का निमंत्रण दिया गया।
विभाग के प्रयासों से श्रमिक परिवार मतदान का महत्व समझकर अपनें गांव वापस आ रहे हैं, कल उसलापुर स्टेशन पहुंचे श्रमिक परिवारों का श्रम विभाग के कर्मचारियों नें स्वागत किया, उन्हें मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।