बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 24 अप्रैल 2024
हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी एवं हनुमान जी के डीजे एवं रथ के साथ भव्य शोभायात्रा शिवसेना जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में निकाला गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा एवं महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदू का शोभायात्रा के कार्यक्रम को सफल बनानें में सराहनीय योगदान रहा।
जिला अध्यक्ष मनहरण साहू नें कहा कि भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी मानव लोक में आकर मानव जाति का उद्धार किया और पिता एवं भाई के रिश्ते का मिसाल बना, लोग रामायण, महाभारत एवं कई प्रकार के धार्मिक वीडियो, गाना, प्रवचन तो सुनते हैं, लेकिन एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल भी देते हैं, थोड़ा सा भी सहीं चीज को धारण करनें का काम ही नहीं करते जिस कारण मानव जाति में कई प्रकार की समस्याएं, लड़ाई-झगड़ा, परिवार के बीच में मन-मुटाव बना चला आ रहा है, धन-दौलत, संपत्ति के लालच में बाप-भाई जैसे रिश्ते को खराब कर देते हैं! यह प्रभु श्री रामचंद्र जी का शोभायात्रा लगातार पिछले 38 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य में निकाला जा रहा है जो कि आज बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में निकाला गया, यात्रा दशहरा मैदान से पूजा-अर्चना कर गांधी चौक होते सदर बाजार से हनुमान मंदिर के रास्ते गार्डन चौक होते माता षष्ठी मां के मंदिर में समापन किया गया।
उक्त शोभायात्रा में मुख्य रूप से बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला महासचिव भद्र प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु, कोमल साहू, टीनू साहू, रूपेश साहू, द्रौपदी मानिकपुरी, सरस्वती साहू, सकून, दादू, मुन्ना, समीर, गब्बर सांवरा, नानू सांवरा, अरुण सांवरा, मनोज बघेल, कमला साहू, कुंती, भानु, नितिन, गजेंद्र एवं हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।