बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 27 अप्रैल 2024 राघवेन्द्र सिंह
बलौदाबाजार भाटापारा जिले के रवान स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा सामनें आया है, हादसे के दौरान घटना स्थल पर कार्यरत 06 मजदूर झुलस गए हैं, जिसमें से दो मजदूरों की हालात को देखते हुए रायपुर रिफर कराया गया है, बाकी चार मजदूरों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
सूत्रों के अनुसार घटना अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र के माईंस में घटित हुई है, माइंस एरिया में स्थित वर्कशॉप में हाइड्रोलिक में नाइट्रोजन गैस रिफलिंग के दौरान गैस पाइप फटनें से यह हादसा हुआ है, वहीं पूरी घटना को लेकर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी मनीष कुंजाम नें बताया कि घटना की जानकारी मिलनें पर जांच टीम घटना स्थल पहुंची थी, लेकिन क्षेत्राधिकार से बाहर माइंस एरिया में घटना होनें के कारण हादसे की जानकारी बिलासपुर स्थित डायरेक्टर जनरल एवं सेफ्टी विभाग को दी गई है, उनके द्वारा घटना की जांच की जाएगी।
वहीं घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी से पुछा गया तो जानकारी नहीं होनें की बात कही है।
आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व इसी तरह के सिलेंडर का ब्लास्ट हिरमी स्थित अल्टाटेक सीमेंट संयंत्र में हुआ था, जिसमें तीन लोगों के चिथड़े उड़ गए थे।
आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में अनेक हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान जा चुकी है, जो कहीं न कहीं यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है और प्रबंधन की सुरक्षा को लेकर लापरवाही को दर्शाता है।
घटना कैसे हुई यह तो जांच के बाद पता चलेगा फिलहाल प्रबंधन कुछ भी नहीं बता रहा है।