बिल्हा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 27 अप्रैल 2024
सम्पूर्ण भारत देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य में तीन चरणों में होनें वाले इस चुनाव के दो चरण क्रमश: 19 अप्रैल और 26 अप्रैल सम्पन्न हो चुके है, छत्तीसगढ़ राज्य में तीसरा और अंतिम चरण का मतदान 07 मई को राज्य के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में होगा।
इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस बिल्हा विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल राजपूत नें अपनें सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ बिल्हा नगर तथा आसपास के ग्राम पंचायतों में सघन, डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस के बिलासपुर लोकसभा से युवा प्रत्याशी देवेंद्र यादव को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनानें हेतु आम जनता से अपील किया।
सघन जनसम्पर्क के दौरान युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल राजपूत नें कहा कि हमें अपनें क्षेत्र में रिमोट से कंट्रोल होनें वाला सांसद नहीं चाहिए, हमें तो ऐसा सांसद चाहिए जो क्षेत्र की जनता को सहीं तरीके से न्याय दिला सके, यहां की मूलभूत समस्याओं को और जनता की महत्वपूर्ण बातों को प्रमुखता से संसद में रख सके, जो उर्जावान युवा हो और क्षेत्र के युवाओं को उनका हक-अधिकार दिलानें में सक्षम हो, जो पूर्ण रूप से कर्मठ, शिक्षित और जुझारू हो तथा आम जनता के तकलीफों को समझकर कार्य करे।
उक्त जनसम्पर्क में रामायण यादव, रितिकेश राजपूत, चंद्रशेखर निषाद, सूरज ध्रुव, समीर यादव सहित अन्य युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।