Headlines

सर्वसमाज सामुदायिक भवन पूरेना खपरी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कर रहे अनदेखी, मापदण्डों को दरकिनार कर कराए जा रहे निर्माण कार्य

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 28 अप्रैल 2024

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरेना खपरी में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य करवाकर जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं, उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।

जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरेना खपरी में गुणवत्ता के मापदण्डो को दरकिनार कर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।

ग्राम विकास की जिम्मेदारी जिनके हाथों में सौंपी गई है वह गठजोड़ कर शासकीय राशि का बंदरबाट कर विकास को पलीता लगानें में आमादा है, जिसे देखनें सुननें वाला कोई नहीं है।

ग्रामीणों के मौखिक शिकायत के बाद भी मामला फाइलों तक सिमट कर रह जाता है और जिम्मेदारों की मनमानी बखूबी चल रही है।

कुछ ऐसी ही स्थिति ग्राम पंचायत पूरेना खपरी में भी देखनें को मिल रही है, जहां पर निर्माण कार्य के नाम पर बड़े स्तर पर गड़बडी की जा रही है, जिन्हे इन निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है वही गुणवत्ताहीन कार्य को प्रश्रय देनें में लगे हुए हैं।

ग्राम पंचायत पूरेना खपरी में 20लाख रूपयों की लागत से नियमों को दरकिनार कर सर्वसमाज सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है, निर्माण स्थल पर मौजूद कार्य करनें वाले मजदूर से जानकारी ली गई तो वे भवन के बारे मे स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।

क्या है अनियमितता जानिए

पुरे भवन मे 12 कॉलम खुदाई किया गया है, जिसमें प्रत्येक कॉलम 10 छड़ 16एमएम का होना चाहिए स्टीमेट के अनुसार, किन्तु 04कॉलम में 02-02 छड़ 12एमएम है, बेस कॉलम 15 cm होना चाहिए किन्तु बेस कॉलम 10cm है, कॉलम में हनी कुपिंग अर्थात मटेरियल की मात्रा स्टीमेट मानक दर से कम है, भवन निर्माण मे पानी क्यूरिंग नहीं किया जा रहा है जिससे भवन कमजोर दिखाई पड़ता नजर आ रहा है।

स्टीमेट के अनुसार कॉलम के आकार मे अंतर है साथ ही साथ भवन निर्माण मे उपयोग किए जानें वाले ईंट कोरविहीन होनें के कारण बिल्डिंग अव्यव्यस्थित प्रतीत हो रहा है।

अब मामले के जांच से ही स्पष्ट हो पाएगी कि कितनी अनियमितता बरती गई है, देखने वाली बात होगी कि प्रशासन मामले को किस प्रकार से संज्ञान लेकर अनियमितता में सुधार करानें का प्रयास करेगी।

आपके माध्यम से जानकारी हुई है सम्बंधित उप अभियंता से जानकारी लेके बता पाउँगा
योगेश खांडे,
अनुविभागीय अधिकारी(आरईएस)
जनपद पंचायत बलौदाबाजार।

सब इंजीनियर को भेजकर चेक करवा लेता हुँ
एम.एल. मंडावी,
जनपद सीईओ बलौदाबाजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *