Headlines

गर्मियों में जल आपूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता, पेयजल की निर्बाध आपूर्ति करें सुनिश्चित- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

रायगढ़, छत्तीसगढ़। 16 मई 2024

✒️…कलेक्टर कार्तिकेया गोयल नें पीएचई विभाग की बैठक लेकर जलापूर्ति को लेकर दिए दिशा-निर्देश…

गर्मियों में लोगों को निर्बाध रूप से जलापूर्ति मिलनी चाहिए, यह सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है, जहां नल कनेक्शन का जाल बिछ चुका है, वहां पानी की सप्लाई अनिवार्य रूप से होना चाहिए।

उक्त निर्देश कलेक्टर कार्तिकेया गोयल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल नें आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ सभी एसडीएम, सीईओ जनपद की एक महत्वपूर्ण बैठक ली।

पानी सप्लाई के सोर्स तक बिजली आपूर्ति के चलते जहां का काम रुका है, उसको लेकर कलेक्टर गोयल नें बिजली विभाग के अधिकारियों को अगले 03 से 04 दिन में सारा काम पूरा करनें के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने ईई पीएचई को बिजली विभाग से समन्वय कर सभी डिमांड नोट्स का भुगतान करनें के लिए कहा।

उन्होंने समूह जल प्रदाय प्रोजेक्ट्स को भी जल्द पूरा करनें के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि जो काम आचार संहिता से पहले स्वीकृत सभी कार्य गर्मी के मौसम में पूरी गति से होनें चाहिए, जो ठेकेदार काम में ढिलाई कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।

बैठक में ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल, एसडीएम खरसिया डॉ प्रियंका वर्मा, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर, एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता, एडिशनल सीईओ जिला पंचायत एन.आर.पटेल सहित सभी सीईओ जनपद और एसडीओ पीएचई सहित क्रेडा और बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

✒️…ग्राउंड वाटर रिचार्ज करनें तालाबों के गहरीकरण के लिए तैयार करें कार्ययोजना…

कलेक्टर गोयल नें ग्राउंड वाटर रिचार्ज के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि मानसून आनें के पहले ऐसे तालाबों को चिन्हांकित कर लें, जहां गहरीकरण किया जाना है, उन्होंने ग्रामीण के साथ शहरी तालाबों को भी चिन्हित करनें के लिए कहा, साथ ही सभी एसडीएम को शहरी क्षेत्रों में तालाबों के गहरीकरण और गाद सफाई के लिए कार्ययोजना बनानें के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में तैयारी पूरी कर लें जिससे मानसून के पानी का उपयोग ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए किया जा सकेगा, इसके अलावा उन्होंने शहरी क्षेत्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर भी निर्माणाधीन भवनों में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हाइड्रोफैक्चरिंग की मदद से भी ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए काम किया जाएगा, इसके लिए ईई पीएचई को कार्ययोजना बनानें के निर्देश उन्होंने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *