Headlines

लिमतरा चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें आ रही सामने, लगातार चोरी करनें वालों के हौसले हो रहे बुलंद

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 17 मई 2024

विदित हो कि पिछले कुछ महीनों से लिमतरा चौकी क्षेत्र में चोरों, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

कुछ माह पूर्व 12 जनवरी को दिन में करीब चार बजे लिमतरा चौकी से महज कुछ मीटर दूर शासकीय कर्मचारी मानसिंह चंद्रा कर के दिनदहाड़े 08 ताले तोडकर ₹1,50,000/- नकदी एवं जेवरात ले उड़े थे, जिसकी जांच ठंडे बस्ते में चली गई, प्रार्थी घुम-घुमकर परेशान हैं कोई सुननें वाला नहीं, कहां किसके पास जाए, अपनें को ठगा महसूस कर रहे हैं, हाईवे स्थित रितेश टण्डन के घर से रात को अज्ञात चोर 02 मोबाइल चुरा कर ले गए, एक अन्य घटना में सोमवार रात लिमतरा स्थित हाईवे पर चायवाले करण रात्रे से दुकान से मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

उपरोक्त घटनाओं के अलावा क्षेत्र में डीजल चोर एवं कई तरीके के अपराध करनें वाले पूरी दिलेरी के साथ घूम रहे हैं, पुलिस प्रशासन द्वारा गस्त्ती नही हो पा रही है, चौकी प्रभारी एन.आर. आर पटेल से पूछनें पर बल की कमी का हवाला दिया गया।

इसी तरह सोमवार (13मई) की रात अज्ञात चोरों नें लिमतरा किराना व्यापारी राजेश अग्रवाल की दुकान पर धावा बोला और शटर तोड़कर नकदी एवं कीमती सामान ले उड़े, प्रार्थी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 06:00 बजे किराना व्यापारी राजेश अग्रवाल अपनी दुकान खोलनें उपर घर से नीचे आए तो देखा की दोनो सटर आधा एवं तिरछा खुला हुआ है तथा समान इधर उधर बिखरा हुआ है, फिर उन्होंने पूरी दुकान को घूमकर देखा तो सीसीटीवी कैमरा में लगी एलईडी गायब है, बाहर के सीसीटीवी कैमरा गायब है, फिर राजेश अग्रवाल ने गल्ला चेक किया तो उसमे रखे नकदी ₹1,46,000/- रुपए तथा सामान सिगरेट करीब ₹30,000/-, केसर ₹38,000/- रुपए के दो डब्बे और कई कीमती सामान गायब है, जिसकी सूचना मुरली शर्मा एवं अन्य ग्रामवासियों के माध्यम से पुलिस चौकी लिमतरा में दी, तत्पश्चात छानबीन कर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों पर अपराध पंजी बद्ध कर पुलिस प्रशासन नें विवेचना प्रारंभ की।

समाचार लिखे जानें तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *