Headlines

“खबर का हुआ असर” मोहान घाट पहुंची प्रशासन की टीम, वास्तव में स्पष्ट हुआ कि चल रहा था रेत का अवैध कारोबार

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 17 मई 2024

✒️…रेत निकासी के लिए बनाए मार्ग को तोड़कर किया गया अवरुद्ध…

पलारी विकासखण्ड के अंर्तगत ग्राम मोहान में लगातार हो रहे अवैध रेत निकासी संबधी शिकायतों एवं लगातार अखबारों में चल रही मोहान बोदा घाट के संबंध में जिलाधीश के.एल. चौहान नें मामले को संज्ञान में लिया और आज प्रशासन के अमले को निर्देशित किया, जिस पर आज जांच करनें एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके में पहुंची, जहां पर महानदी के भीतर एक अस्थाई मार्ग रेत द्वारा बनाया पाया गया, जिसे ग्राम वासियों, सरपंच, पंच, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सचिव, पटवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में जेसीबी बुलाकर तोड़ा गया है।

साथ ही सरपंच द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध घाट से रेत निकालनें का कार्य कोई खान के द्वारा किया जा रहा है एवं इस कार्य में ग्राम बोदा एवं मोहान के कुछ ग्रामीणों द्वारा बढ़ावा एवं संरक्षण देनें की बात कही है, नदी से रेत निकालनें बकायदा पुल एवं सड़क का निर्माण कराया गया है, जिससे यह बात स्पष्ट होती है, नदी के तट पर नौ ट्रिप हाईवा भी डंप पाया गया है, जिसे सरपंच के सपुर्दगी में दिया गया है, साथ ही साथ एसडीएम के द्वारा सरपंच, उपसरपंच एवं सचिव,पटवारी को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

उक्त कार्यवाही पलारी एसडीएम श्यामा पटेल के नेतृत्व में की गई, इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र नेताम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *