Headlines

शराब दुकान को हटवानें हेतु छात्राओं नें दिया आवेदन, शराबियों के हरकतों से परेशान हो रहे हैं पढ़नें वाले बच्चे

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 17 मई 2024

✒️…”अगर शराब दुकान नहीं हटा तो हम पढ़ाई छोड़ देंगे- छात्राएं…

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आज जिलाधीश को कसडोल विकासखण्ड क्षेत्र में आनें वाला ग्राम पंचायत कटगी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं नें आज जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने शराब दुकान को हटवानें के विषय में अपनीं बातों को उल्लेख किए हैं।

छात्राओं नें बताया कि कटगी काफी सारे मार्गों को जोड़ते हुए एक अच्छी जगह है, जहां से कई लोगों का और आवागमन करनें वाले लोगों का आना-जाना लगा रहता है, उसी रास्ते पर स्कूल भी है, पेट्रोल पंप, स्कूल और कई जगह से मार्ग जुड़ा हुआ है, और वहीं पर शराब की दुकान है, जिससे शराबियों का तांता लगा रहता है, पढ़नें वाले बच्चों के आनें और जानें के समय शराबियों के द्वारा कई प्रकार की अभद्र व्यवहार, गाली गलौज और कई तरह के गंदी-गंदी बातें की जाती है, जो बच्चों को सहन नहीं हो रहा है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए की अगर शराब की दुकान यहां पर रहेगी तो इसी तरह का सामना हमेशा छात्राओं को करना पड़ेगा, लिहाजा उन्होंने आज जिलाधीश को आवेदन के माध्यम से पूरी बातें अवगत कराई और यह शराब की दुकान अन्यत्र स्थापित करने की बात कही गई ताकि यहां दिक्कत दोबारा ना हो और यह काफी समय से सहन करते-करते हुए अभी तक सिर्फ मौखिक चर्चा हो रही थी पिछले कुछ महीनो पूर्व भी जिलाधीश को इस बात का अवगत पढ़ाई करनें वाले बच्चों के द्वारा कराया गया था मगर मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।

आज पुनः जिलाधीश को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, जिला आबकारी अधिकारी बलौदाबाजार के नाम ज्ञापन सौंपा।

अब देखने वाली बात यह होगी कि स्कूली बच्चों की फरियाद जिलाधीश सुनकर किस तरह से इस बात का रास्ता आगे निकालते हैं और दुकान वहां से हटाकर कहां रखवाते हैं या फिर आगे क्या योजना रहेगी।

खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में प्रकाशन की जाएगी…

“मैं इस पर गंभीरता से संज्ञान लेकर तत्काल जांच करवाता हूं- कुमार लाल चौहान, जिलाधीश बलौदाबाजार भाटापारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *