बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 18 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह
बीते दिवस कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार आर आई पटवारी के साथ राजस्व हमले ने बोदा, मोहन घाट पर दबिश दिया, जहां पर घाट से निकलनें वाली गाड़ियों के रास्ते को अवरुद्ध भी किया गया, लेकिन प्रशासन नें अभी तक मोहान घाट से निकली हुई रेत गाड़ी पर जो कार्यवाही तहसीलदार के द्वारा की गई थी उसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई।
यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है क्योंकि लगातार खबरों में मोहन, बोदाघाट सुर्खियों में बना हुआ है और प्रशासन को आंख में धूल झोंक कर वहां पर ठेकेदार खान तथा शर्मा व्यक्ति के द्वारा गांव के कुछ लोगों से संरक्षण प्राप्तकर तथा आपसी सामंजस्य बनाकर रेत का बड़े पैमानें पर चैन माउंटेन हाईवे के साथ लगातार रेत परिवहन का कार्य किया जा रहा था और वह भी पूर्ण तरीके से अवैध रूप से, मगर जैसे-तैसे गांव के प्रमुख मुखिया के द्वारा जब आवेदन कलेक्टर को दिया गया तब कहीं जाकर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्परता से दूसरे दिन ही राजस्व अमले की टीम को भेजा जहां पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ रेत घाट बंद हुआ मगर जो गाड़ियां जब्त हुई कार्यवाही हुई उसका किसी भी तरह का जानकारी अभी तक जनसंपर्क के माध्यम से नहीं दिया गया, वास्तव में किसके माध्यम से यह कार्य किया जा रहा था, किसका संरक्षण प्राप्त था, लोगों(सुत्रों) नें तो यह भी बताया कि विभाग को लगातार मोटी रकम भी जा रही थी और सोशल मीडिया पर यहां किसी एक बड़े पदाधिकारी नें खबर लगते ही कमेंट भी किया है, जिसका प्रमाण भी हमारे पास मौजूद है।
अब देखनें वाली बात यह होगी कि खबर की प्रकाशन के बाद क्या दोबारा इस तरह का प्रशासन रवैया बनाते हैं या फिर किसी भी तरह के मामले को लगातार जानकारी के रूप में उपलब्ध कराते रहेंगे।
खबर अभी बाकी है, वह अगले अंक में, पूरे मामले को लेकर, देखकर और कुछ लोगों का बयान लेकर खबर पुन प्रकाशित की जाएगी…
तब तक बनें रहें हमारे साथ….