Headlines

गुरु अमरदास गुफा में जैतखाम्भ को सुनियोजित ढंग से काटना कायराना हरकत- मोहन राय

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 19 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह

✒️…अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन…

एस.सी.-एस.टी. संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन राय नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरौदपुरी धाम के समीप मकोनी गांव के पास स्थित अमर गुफा में जैतखाम्भ को आरी से काटनें की घटना को सुनियोजित प्लान के तहत किया गया कायराना हरकत बताया है।

संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन राय नें कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के साथ लगातार घटनाएं हो रही है जो गंभीर चिंतन का विषय है, ख़ासकर सतनामी समाज के साथ एवं हमारे आराध्य परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के प्रतीक चिन्ह स्वेतखाम्भ जैतखाम्भ को लगातार क्षति पहुंचानें सतनामी समाज के ऊपर वार हैं।

मौकापरस्त जातिवादी मानसिकता के लोग समाज को बार-बार उकसानें के नियत से घटना को अंजाम दे रहे हैं, समाज उद्वेलित हुआ तो अंजाम बुरा होगा, शांति के टापू कहें जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में अशांति फैलानें का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, किसी भी सूरत में इसे हम कामयाब होनें नहीं देंगे, छत्तीसगढ़ राज्य आज अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है जो शासन प्रशासन एवं हम सबके लिए चिंता का विषय है।

गिरौदपुरी धाम के समीप जैतखाम्भ को काटा जाना गहरी साज़िश है, घटना को अंजाम देकर समाज को चुनौती दिया जा रहा है, शासन प्रशासन समय रहते इस प्रकार के घटनाक्रम में अतिशीघ्र रोक लगाएं और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर सलाखों में डाले, अन्यथा समाज को जबरन रोड में उतरनें विवश होना पड़ेगा, स्वाभिमानी सतनामी समाज जिस दिन एक जूट होकर आंदोलित हुए तों आर-पार की लड़ाई होगी।

एस.सी.-एस.टी. संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोहन राय नें विज्ञप्ति जारी कर समाज के सभी समिति संगठन एवं गुरु परिवार से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सबको दलगत भावना एवं आपसी मतभेद को छोड़कर एक मंच में आकर हक अधिकार एवं स्वाभिमान की लड़ाई लड़नें की जरूरत है।

पुनः बलौदा बाजार जिला प्रशासन से अपील है कि इस प्रकरण का अतिशीघ्र निराकरण समाज की भावनाओं के अनुरूप दोषियों को सजा दिला एवं गुरु परिवार व समाज प्रमुखों की सहमति से जिला प्रशासन की उपस्थिति में जैतखाम्भ का विधि-विधान से स्थापना करावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *