Headlines

कलेक्टर नें राजस्व एवं धान खरीदी से सम्बंधित अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

खैरागढ़, छत्तीसगढ़। 19 मई 2024 सोना बारमते

✒️…समर्थन मूल्य में धान खरीदी की समीक्षा एवं प्रक्रिया की ली विस्तृत जानकारी

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा नें जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजस्व एवं धान खरीदी से सम्बंधित अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली, बैठक में उन्होंने जिले में समर्थन मूल्य में धान खरीदी की समीक्षा एवं प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।

कलेक्टर नें आनें वाले धान की खरीफ फसल की समर्थन मूल्य में खरीदी के संबंध में भी चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पंजीकृत कृषकों से धान खरीदी के समय आनें वाली कठिनाईयों को दूर करनें अभी से सभी व्यवस्थाओं को ठीक करनें निर्देश दिए।

इस अवसर पर खाद्य विभाग, जिला विपणन, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला केंद्रीय मर्यादित बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक नें बताया कि किसान पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से किया जाता है, इसके अलावा विगत वर्ष के पंजीकृत कृषकों का पंजीयन आगामी वर्ष के लिए कैरी फारवर्ड किया जाता है, नवीन कृषकों का पंजीयन तहसीलदार माड्‌यूल में किया जाता है, नवीकृत एवं नवीन पंजीयन कृषकों के रकबा सत्यापन गिरदावरी से किया जाना बताया गया।

कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा नें ट्रस्टी, राजगामी, अधिया-रेगहा एवं बड़े रकबा वाले कृषकों के निरीक्षण एवं रकबा संबंधी कार्य अभी से किए जानें के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।

सीसीबी नोडल अधिकारी नें बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खैरागढ़ की मुख्य भूमिका कृषकों को समर्थन मूल्य पर विक्रय धान के भुगतान की रहती है, जिस पर कलेक्टर वर्मा नें कृषकों के खाता नम्बर में त्रुटि न हो इसलिए समितियों के आपरेटर से सही खाता नम्बर प्रविष्ट करानें के निर्देश दिए हैं, ताकि कृषकों के समर्थन मूल्य में धान का भुगतान में कठिनाई ना हो।

चर्चा के दौरान खाद्य अधिकारी नें बताया कि धान खरीदी का कार्य सहकारी समितियों के द्वारा किया जाता है, जिस पर वर्मा नें धान ड्रेनेज सामग्री तैयार कर रखनें के निर्देश दिए, साथ ही फर्जी धान खरीदी न हो इसलिए क्रय धान का नियमित भौतिक सत्यापन किए जानें के निर्देश दिए, इसके अलावा क्रय धान की एंट्री जिस दिन क्रय किया जाता है, उसी दिन एंट्री किया जानें कहा।

कृषकों से वास्तविक मात्रा का धान क्रय के उद्देश्य से सभी धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रानिक कांटा बांट का उपयोग किया करें एवं धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए।

असामयिक वर्षा से बचाव हेतु खरीदी केंद्र में पानी निकासी, कैप कव्हर, पालीथीन त्रिपाल की समुचित व्यवस्था अभी से सुनिश्चित हो, इस हेतु सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएँ- खैरागढ़ को निर्देशित किया गया।

इसके अलावा बारदाना व्यवस्था का कार्य जिला विपणन अधिकारी द्वारा किया जाता है, समर्थन मूल्य में 50% नए और 50% पुरानें बारदानों का उपयोग किया जाता है, नया बारदाना छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) रायपुर द्वारा आपूर्ति की जाती है तथा पुराना बारदाना, पीडीएस दुकानों में चांवल वितरण पश्चात् लिया जाता है, समर्थन मूल्य में क्रय धान का निराकरण कस्टम मिलिंग से किया जाता है, कस्टम मिलिंग हेतु प्रत्येक वर्ष राइस मिलों का पंजीयन किया जाता है, मिल पंजीयन पश्चात् कस्टम मिलिंग की अनुमति जिला कलेक्टर की अनुशंसा से खाद्य विभाग के विभागीय माड्‌यूल से खाद्य
अधिकारी द्वारा किया जाता है।

आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपरोक्त सभी कार्य समय में किए जानें हेतु कलेक्टर नें निर्देश दिए, परिवहन का कार्य जिला विपणन अधिकारी एवं मार्कफेड के माध्यम से कराया जाता है, जिले एवं अन्य जिले के मिलर्स को धान खरीदी की शुरुवात से ही पर्याप्त डीओ जारी कराया जावे ताकि खरीदी केंद्रों में धान अधिक मात्रा में संग्रहित न हो तथा नियमित धान खरीदी होती रहे।

नई व्यवस्था के तहत समर्थन मूल्य में धान खरीदी आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में तीन पंचायतों का एक धान खरीदी केंद्र बनाया जा सकता है। इस हेतु विभागीय अधिकारी अभी से नवीन धान खरीदी केंद्रों का चिन्हांकन सुनिश्चित करनें निर्देशित किया गया।

राजस्व एवं धान खरीदी के विभागीय अधिकारियों को अभी से वास्तविक कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान क्रय हेतु सभी आवश्यक उपाय एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, कृषकों का नवीन पंजीयन, कृषक पंजीयन नवीनीकाण त्रुटिरहित हो तथा समर्थन मूल्य पर उपार्जन धान का शीघ्र उठाव के सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर कलेक्टर प्रेमकुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़, टंकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागी अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल दीवान, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक आलोक शर्मा, नोडल अधिकारी एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं रघुराज सिंह एवं अन्य विभागीय तथा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *