Headlines

छह वर्षीय रेणुका नें “बेटी औं तुहंर झन मारौ गा… गीत गाकर लोगों को कर दिया भावविभोर

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 19 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह

छत्तीसगढ़ी लोककला उन्नयन मंच भाटापारा द्वारा पेंशनर भवन भाटापारा में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के संरक्षक नरेन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक), अध्यक्ष रमेश यदु (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष), संस्थापक एवं मार्गदर्शक जी.डी. मानिकपुरी, परामर्शदात्री समिति बलदेव भारती, सुकृत साहू, सचिव रघुनाथ प्रसाद पटेल, साहित्य गोष्ठी अध्यक्ष आर.पी. बाँधे प्राचार्य गुर्रा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती गायत्री आडिल, उद्घोषक श्रीमती वीणा साहू, कार्यक्रम प्रभारी प्रिया सेन की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर अंचल के आए हुए विभिन्न साहित्यकारों नें अपनी रचनाएं पढ़ी, इसी कड़ी में “सुर गंगा” मानस परिवार कड़ार की स्टार गायिका 06 वर्षीय रेणुका भारती हीरा के द्वारा अजन्मी बेटी की आवाज “बेटी अँव तुँहर मोला झन मारव गा… गीत की शानदार प्रस्तुति सुनकर वहाँ उपस्थित सभी सदस्य भाव विभोर हो गए।

जगदीश “हीरा” साहू नें बताया कि रेणुका भारती हीरा मानस मंचो में विगत एक वर्षों से अनवरत कार्यक्रम देते आ रहीं है, लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता गीत “07 मई के वोट डाले जाहू” गीत के माध्यम से मतदाताओं को जगानें का कार्य किया, लेकिन यह साहित्यिक संगोष्ठी में प्रथम प्रस्तुति थी, जो यादगार बन गई।

प्रस्तुति के पश्चात लोकोत्सव के अध्यक्ष रमेश यदु के द्वारा पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहाँ उपस्थित सभी साहित्यकारों नें भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

कार्यक्रम का संचालन अजय अमृतांशु नें किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *