कांकेर, छत्तीसगढ़। 22 मई 2024 सोना बारमते
नाम आरोपीगण-
01.किशन टांडिया, पिता स्व. राम प्रसाद टांडिया, उम्र 55 वर्ष, जाति गांडा, निवासी चिल्हाटी, थाना कोरर, जिला कांकेर छत्तीसगढ़
02.राजेश्वर प्रसाद कांगे, पिता भीम सिंग कांगे, उम्र 34 वर्ष, जाति गोंड, निवासी कुरूटोला, थाना चारामा, जिला कांकेर छत्तीसगढ़
भानुप्रतापपुर के एक गोयल कन्सलटेसी द्वारा रुपए लेकर नौकरी देनें के बहानें धोखाधड़ी किया जा रहा था, पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।