Headlines

ढ़ेकुना ओव्हरब्रिज के पास हुआ भीषण सड़क दुर्घटना, दो लोगों की मौके पर मौत, तीसरा अस्पताल जाते समय दम तोड़ा

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 22 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह

लिमतरा (नांदघाट) मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे ढेकुना ओव्हर ब्रिज नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम ढेकुना के 03 व्यक्ति मोटर साइकिल सवार हादसे का शिकार हुए, मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 डीके 4623 में सवार तीनों ग्राम ढेकुना, तहसील सिमगा निवासी थे, जो कि ग्राम लिमतरा से अपनें घर जा रहें थे, तभी ढेकुना के पास एक खराब ट्रक खड़ी थी, जिसको क्रॉस करते समय पीछे से आ रही ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 4637 नें अपनी चपेट में ले लिया, दो युवक ज्योध्याप्रसाद, पिता सोनाचंद मार्कण्डेय एवं राकेश बंजारे, पिता पुनितराम की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी, एवं एक अमित डहरिया, पिता श्यामसुंदर डहरिया की रायपुर लें जाते समय धरसींवा के पास मृत घोषित किया गया।

इस घटना से पूरे गांव में शोक एवं मातम का माहौल बन गया, घटना के समय क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साव भी पहुंच गए थे, जिन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी, मौके पर नांदघाट पुलिस थाना की दुर्घटना मित्र टीम के सदस्य मनीष कुमार शुक्ला एवं अन्य भी पहुंचकर व्यवस्था बनानें में मदद की।

दुर्घटना ग्रस्त ट्राले, एवं मोटर साइकिल को पुलिस नें कब्जे में लें लिया है, घटना की विवेचना एस.आई. एन.आर. पटेल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *