बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 23 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह
कसडोल विधानसभा के अंतर्गत आनें वाले ग्राम पंचायत कटगी इन दिनों काफी सुर्खियों में है, ग्राम पंचायत कटगी में स्थित एक शराब दुकान इन दिनों विवाद का प्रमुख विषय बन गई है, यह शराब दुकान सार्वजनिक मुख्य मार्ग पर स्थित है जो आगे जाकर कई मुख्य मार्गों से जुड़ती है।
इस मार्ग पर हमेशा आम जनता का आना-जाना लगा रहता है और इसी मार्ग पर यह शराब दुकान स्थित है, यहां पर लोग शराब खरीद कर पीते हैं, और नशे की हालत में स्थानीय लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे ग्राम पंचायत कटगी और आस-पास के सभी गांवों के निवासियों को काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस मार्ग से स्कूली छात्र-छात्राओं का भी स्कूल आना-जाना होता है और उन्हें भी इस स्थिति के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, शराब के नशे में धुत्त लोग अक्सर छात्राओं को तंग करते हैं, जिसकी शिकायत कुछ दिनों पहले कलेक्टर कार्यालय बलौदाबाजार में की गई थी, परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, तंग आकर छात्र-छात्राओं नें अपनी समस्या कसडोल विधायक संदीप साहू के समक्ष रखी।
विधायक संदीप साहू नें इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और तत्काल जिला आबकारी कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारी एल.के. गायकवाड़ से बात कर स्थानीय समस्या से अवगत कराया और तत्काल इस शराब भट्टी को दूसरी जगह स्थानांतरित करनें की मांग की।
मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक संदीप साहू नें बताया कि यह शराब भट्टी शुरू से ही विवादों के घेरे में है, मुख्य मार्ग पर होनें के कारण कई बार यहां लड़ाई-झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामनें आती रहती हैं, इस शराब भट्टी में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, मुख्य मार्ग पर स्थित होनें के कारण यहां सदैव लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे छात्र-छात्राओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए विधायक संदीप साहू नें शासन-प्रशासन से इस शराब भट्टी को अन्यत्र स्थानांतरित करनें की मांग की है, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन नें इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो आचार संहिता के बीतनें के बाद वे उग्र आंदोलन करनें के लिए बाध्य होंगे।