Headlines

अमरगुफा महकोनी गिरौदपुरी धाम मामले को लेकर सतनामी समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 24 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह

✒️…जैतखाम्भ काटनें के मामले का उच्च स्तरीय न्यायिक जांच या सीबीआई जांच करानें प्रस्ताव पारित…

✒️…मांग के समर्थन में प्रदेश भर के जिला मुख्यालय में आंदोलन कर राज्यपाल के नाम सौंपेंगे ज्ञापन…

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला क्षेत्र के महकोनी अमरदास गुफा गिरौदपुरी में विगत दिनों सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम्भ को आरी से काट कर खंडित कर दिया गया था, जिसमें बिहार सहरसा जिला के तीन पानी टंकी एवं नल-जल योजना में महकोनी में काम करनें वाले मजदूरों को पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी बनाकर जेल दाखिल किया गया है, जिसमें पुलिस द्वारा घटना के कारणों को उल्लेख करते हुए बताया गया है कि किसी ठेकेदार नें पानी टंकी निर्माण कार्य का पैसा नहीं देनें से बिहार निवासी तीनों आरोपी आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दिया है, सतनामी समाज के लोग पुलिस जांच एवं बताएं गए कारणों तथा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, जिसके कारण समाज आक्रोश है।

उक्त प्रकरण की पुनः जांच हेतु उच्च स्तरीय न्यायिक जांच एवं सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इस मामले को लेकर तथा प्रदेश भर में सतनामी समाज के ऊपर लगातार हो रहे अन्याय अत्याचार के बढ़ते मामलों सहित सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम्भ को काटे, तोड़े या जलाए जानें की घटनाओं के मद्देनजर सतनामी समाज का छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय बैठक 23 मई दिन गुरुवार को सतनाम धर्मशाला मड़वा गिरौदपुरी में आयोजित किया गया था।

बैठक में भारी संख्या में प्रदेश भर से सभी संगठनों के सतनामी समाज के ब्लाक, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी गण सहित गुरु परिवार से कौशल माता, प्रियंका दीदी सहित बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरे, मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया जी सहित सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे, सभी नें समाज के साथ हो रहे घटनाओं और जैतखाम्भ तोड़े जानें के बढ़ते मामलों का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसमें रोक लगानें की मांग किया।

गिरौदपुरी धाम अमर गुफा की घटना को समाज बहुत गंभीरता से लेते हुए, इस मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच या सीबीआई जांच करानें की मांग किया है।

माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, अनुसूचित जाति आयोग नई दिल्ली, धर्मगुरु गुरु बालकदास जी गुरुगद्दी नशीन भण्डारपुरी तथा जगत गुरु विजय कुमार एवं गुरु रुद्र कुमार के नाम से ज्ञापन में प्रदेश भर से आए समाज प्रमुखों नें हस्ताक्षर कर न्यायिक एवं सीबीआई जांघ करानें की मांग किया है।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मांगों के समर्थन में एकजुटता के साथ लड़ाई लड़नें व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 07 मई को धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, फिर मांगों पर अमल नहीं हुआ तो 10 जून को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय आन्दोलन का आगाज कर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करनें प्रस्ताव पारित किया गया, इस संबंध में सभी जिलों के प्रमुख पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में बस्तर, राजनांदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बालौद, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, जैजैपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ, सक्ति सहित बलौदाबाजार जिला से समाजिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि गण, गायक कलाकार सहित प्रगतिशील प्रदेश सतनामी समाज, सौ गवां सतनामी समाज, सतनाम धर्म विकास परिषद, भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट सहित विभिन्न संगठनों के लगभग 05 हजार से अधिक लोग उपस्थित रहे।

तपती गर्मी में सामाजिक न्याय के लिए भारी संख्या में उपस्थित समाज प्रमुखों का भविष्य में एकजुटता के साथ अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़नें का आह्वान करते हुए सभी का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *