कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। 25 मई 2024
दुर्घटना की संभावनाओं को रोकनें के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (डीटीओ) अतुल असैय्या द्वारा मालवाहक वाहनों में सवारियों के परिवहन हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसके तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात विभाग द्वारा शनिवार को कार्यवाही की गई, जिसके तहत मालवाहक वाहनों को रोक कर उनकी जाँच की गई, जांच में 14 मालवाहक गाड़ियों में सवारियों के परिवहन करते पाए जानें पर उनपर 17600/- रुपये का चालान करनें की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही गाड़ियों के अन्य दस्तावेजों एवं वाहन के फिटनेस की जांच करते हुए गाड़ी मालिकों को समझाइश दी गई और सभी से अपील की गई है कि वाहनों में लोगों की सुरक्षा हेतु लोगों की ओवरलोडिंग ना करें तथा केवल सवारी वाहनों में ही यात्रियों का परिवहन करें।
इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नें बताया कि दुर्घटनाओं से लोगों को बचानें के लिए वाहनों की फिटनेस जांच के साथ मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन की जांच हेतु अभियान लगातार चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करनें वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।