Headlines

पाँचवीं राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग शुभारंभ, सांई राजनांदगांव की बालिकाओं नें दिखाया दम, कबीरधाम टीम को शुन्य के मुकाबले बारह गोल से किए पराजित

राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 21 जून 2024 न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम

छत्तीसगढ़ हाॅकी व जिला हाॅकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही पाँचवीं छत्तीसगढ़ हाॅकी राज्य स्तरीय सबजुनियर बालक बालिका हाॅकी प्रतिस्पर्धा में बालिका वर्ग में जांजगीर चांपा नें कोरबा टीम को, हाॅकी धमतरी नें हाॅकी बालोद को वहीं हाॅकी बेमेतरा को टीम जगदलपुर के ना आनें पर वाकओवर मिला और सांई राजनांदगांव नें कबीरधाम टीम को पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारंभ किया।

स्पर्धा का रंगारंग शुभारंभ सचिन बघेल जिला सहकारी केंद्रीय मार्यादित बैंक अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य तथा रमेश पटेल पूर्व अध्यक्ष राजगामी सम्पदा न्यास एवं अध्यक्ष जिला भाजपा की अध्यक्षता एवं कुतुबुद्दीन सोलंकी वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी, अनिशा साहू अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी एवं छत्तीसगढ़ हाॅकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में आज से प्रारंभ हुई पाँचवीं सब जूनियर बालक बालिका हाॅकी चैम्पियनशिप के शुभांरभ एवं उद्धाघटन समारोह के मुख्य अतिथि सचिन बघेल नें कहा कि राजनांदगाँव शहर हाॅकी की नर्सरी के नाम से विश्व विख्यात है, उन्होंनें कहा कि सरकार हर संभव मदद खेलों व खिलाड़ियों के लिए कर रही है,न्होंनें कहा कि हम सब मिलकर खेलों के संवर्धन के लिए हमेशा आगे रहेगें।

छत्तीसगढ़ हाॅकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी नें उपस्थित आतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हाॅकी इंडिया के निर्देशानुसार ग्रासरूट हाॅकी को आगे बढानें के उद्देश्य से राज्य स्तरीय हाॅकी टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है जिसमें राज्य के बहुत से ऐेसे जिले है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन दिखानें का मौका नहीं मिल पाते हैं न्हें ऐेसे आयोजनों से खेलनें का मौका मिल रहा है।

इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, अतिथियों नें मैदान में पहुंचकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नीलम जैन, शिवनारायाण धकेता, भुषण साॅव, अनुराज श्रीवास्तव, दुर्ग जिला हाॅकी संघ के अध्यक्ष अंसार अहमद, तुलसी सिन्हा, सुनिल यादव एवं शिवा चौबे सहित आयोजन समिति के सचिव विरेन्द्र सिंह भाटिया एवं अन्य वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी तथा सदस्य उपस्थित रहे।

स्पर्धा के तहत आज 21 जून को प्रातःकाल बालिका वर्ग का मैच खेला गया, जिसमें पहले मैच में हाॅकी हाॅकी जांजगीर चांपा नें हाॅकी कोरबा को 02-01 गोल से पराजित किया हाॅकी जांजगीर चांपा की ओर से हेमलता साहू नें 01 गोल किया तथा 01 गोल मंजू धीवर नें किया, वहीं हाॅकी कोरबा की ओर से ममता धीवर नें 01 गोल किया, बालिका वर्ग के ही दुसरे खेले गए रोमांचक मैच में धमतरी हाॅकी की बालिकाओं नें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हाॅकी बलोद को शुटआउट में 03-00 गोल से पराजित करते हुए अपना विजय अभियान प्रारंभ किया, दोनों ही टीमों के मध्य बड़ा रोमांचक मैच दर्शकों को देखने के लिए मिला, दोनों ही टीम मैच के अंतिम समय में 00-00 गोल की बराबरी की पर रही, मैच के समाप्ति के बाद मैच का रिजल्ट शूटआउट के माध्यम से किया गया जिसमें हाॅकी धमतरी नें 02 के मुकाबले 00 गोल से पराजित किया, हाकी धमतरी की ओर से कप्तान आर्या नें 01 गोल और हिना देवांगन नें 01 गोल किया।

बालिका वर्ग में खेले गए तीसरे मैच में सांई राजनांदगाँव नें एकतरफा मुकाबला करते हुए हाॅकी कबीरधाम टीम को 12-00 गोलों से पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की, सांई राजनांदगाँव की ओर से दुबी रावत नें 07 गोल तथा प्रियांशी मौर्या नें 01, नैना सोनकर नें 01, प्रतिभा कुमारी नें 01, श्यामली राॅय नें 01 व मुस्कान बडैक नें 01 गोल किया।

दोपहर में बालक वर्ग के खेले गए मैचों में हाॅकी कोरबा नें हाॅकी कबीरधाम को 04-02 गोल से असानी से हरा दिया, कोरबा टीम की ओर से तनिश नें 02 गोल, निहार नें 01 गोल तथा नमन नें 01 गोल किया, एवं कबीरधाम की ओर से मनीष राजपूत व कप्तान करण वर्मा नें 01-01 गोल किए।

बालक वर्ग के दुसरे खेले गए मैच में स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर नें एकतरफे मुकाबले में 07-00 गोल से पराजित करते हुए एक आसान सी जीत हासिल की, स्पोटर्स हाॅकी अकादमी की ओर से लियांस सारथी नें 02 गोल, आर्थ नें 1 गोल, कृष नें 01 गोल, बृजेश नें 01 गोल, हार्दिक नें 01 गोल तथा टीम के कप्तान चन्द्रशेखर नें 01 गोल करते हुए एक आसान सी जीत हासिल किया, गुजरात की ओर से मंयक कुमार नें 01 गोल किया, बालक वर्ग में खेले गए आज तीसरे मैच में दोनों ही टीमों नें शानदार खेल का प्रदर्शन किया, मैच में दोनों ही टीम गोल करनें का प्रयास करता रहा, किन्तु दोनों ही टीमों नें मैच के निर्धारित समय तक एक भी गोल नहीं कर पाए, इस मैच का निर्णय शुटआउट पद्धाति से किया गया, किन्तु दोनों ही टीमों के अच्छे खेल के प्रदर्शन के चलते सडनडैथ के माध्यम से लिया गया और हाॅकी धमतरी नें सडनडैथ 02-01 गोल से जीत दर्ज कर ली, आज के खेले गए चौंथे मैच में हाॅकी बेमेतरा नें कोरिया हाॅकी को आसान मैच में 05-00 गोलों से पराजित किया, हाॅकी बेमेतरा की ओर से टीम के कप्तान नें हैट्रिक 03 गोल किए, शुभम नें 01 गोल व करण नें 01 गोल किया, आज के पांचवे व अंतिम मैच में हाॅकी महासमुंद नें हाॅकी बलोद को 08-00 गोल से पराजित किया, हाॅकी महासमुंद की ओर से राकेश नें 02 गोल, डोगेश नें 01, सागर नें 02, युदवेन्द्र नें 02 तथा भुपेन्द्र नें 01 गोल किया था।

आज के मैच…

बालिका वर्ग में पहला मैच हाॅकी राजनांदगाँव विरूद्ध हाॅकी जांजगीर चांपा सुबह 06:00 बजे।

दुसरा मैच हाॅकी दुर्ग विरूद्ध हाॅकी धमतरी सुबह 07ः30 बजे।

तीसरा मैच हाॅकी बिलासपुर विरूद्ध हाॅकी बेमेतरा सुबह 09ः00 बजे।

चौथा मैच स्पोटर्स हाॅकी अकादमी विरूद्ध सांई राजनांदगाँव 10ः30 बजे।

बालक वर्ग में

पहला मैच हाॅकी राजनांदगाँव विरूद्ध हाॅकी कोरबा 01:00 बजे।

दुसरा मैच स्पोटर्स हाॅकी अकादमी विरूद्ध हॉकी धमतरी 02ः30 बजे।

तीसरा मैच हाॅकी दुर्ग विरूद्ध हाॅकी महासमुंद शाम 04ः00 बजे।

चौथा मैच हॉकी बिलासपुर विरुद्ध बेमेतरा शाम 05:30 बजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *