Headlines

विद्युत आपूर्ति से तंग किसानों नें किया गोकुल बिजली घर का घेराव, भाकियू टिकैत के पदाधिकारी रहे मौजूद

गोकुल-मथुरा-वृंदावन, उत्तरप्रदेश। 22 जून 2024 छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम

विगत दिनांक 21 जून 2024 को जनपद मथुरा की 33 के.वी.ए. के गोकुल बिजली घर का घेराव विद्युत उपभोक्ताओं नें बदहाल विद्युत आपूर्ति से तंग आकर कर दिया।

भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति नहीं होनें के चलते पेयजल की समस्या जटिल रूप धारण कर चुकी है, पेयजल की समस्या के चलते जनजीवन त्रस्त हो चुका है, ना पशुओं के पीने के लिए पानी मिल पा रहा है और ना ही आम जनमानस के लिए पानी मिल पा रहा है जिसके कारण कई पशु बीमार हो चुके हैं।

पेयजल की व्यवस्था नहीं होनें के कारण पशु पक्षी व आम जनमानस तड़प-तड़प कर प्राण त्यागनें की कगार पर है, बदहाल विद्युत व्यवस्था के लिए स्वयं विद्युत विभाग जिम्मेदार है।

बैठक की अध्यक्षता सियाराम यादव व संचालन गणेश तोमर नें किया।

किसान उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह परिहार तथा ललित शर्मा प्रवक्ता आगरा मंडल द्वारा लिखित तथा मौखिक रूप से कई बार विद्युत विभाग को विभाग की कमियों से अवगत कराया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से जो लाइन पेड़ों से होकर के निकल के जा रही हैं उनकी कटनी छटनी की बात कही गई, जहां पेड़ों से होकर लाइन गुजर रही है वहां इंसुलेटेड तार की बात कही गई, पीटीव्वलू के जर्जर तारों की बात कही गई, आए दिन पंच केबलों में हो रहे धमाकों के लिए पंच केबल की गुणवत्ता की बात कही गई जो गांव-गांव पड़ी हुई है, दौलतपुर चौपाल से बरौली लगभग सात किलोमीटर 33 के.वी.ए. डबल सर्किट लाइन, 220 के.वी.ए. गोकुल बिजली घर से निकलनें वाली 33 के.वी.ए. बलदेव सेकण्ड-वे के लिए जगह पर्याप्त नहीं होनें के चलते दूर जाकर लगभग 700 मीटर 300 एम.एम. की स्पेयर केबल की व्यवस्था की जो अब बदहाल व जर्जर है, जिसके चलते 33 के.वी.ए. ब्रेक डाउन होती रहती है।

स्पेयर केबल बदलनें के लिए कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन विभाग के कानों में एक बार भी इन बिंदुओं को लेकर जूं तक नहीं रेंग रही है, किसानों के नलकूप जो उत्तरप्रदेश सरकार नें फ्री कर रखे है लेकिन फिर भी किसान उपभोक्ताओं को 30,000/- रुपए तक के नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष मथुरा धर्मवीर चौधरी नें किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान व विद्युत उपभोक्ताओं को एक जुट होकर संघर्ष करना होगा, गांव-गांव टोली बनाकर जाना होगा और संगठन विस्तार कर संघर्ष करना होगा, इस संघर्ष में भाकियू टिकैत उपभोक्ताओं का हर स्तर पर सहयोग करेगी।

चौधरी धर्मवीर सिंह नें कहा कि जनपद में शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व मथुरा शासन-प्रशासन का होगा, मौके पर आक्रोशित किसानों नें बिजलीघर की तालाबंदी कर दी सूचना मिलते ही पंचायत में जेल.ई. रूपनारायन मय पुलिस बल के साथ पहुंचे, आक्रोशित किसानों नें व विद्युत उपभोक्ताओं नें जे.ई. को बंधक बनाया, सूचना पर उप-खण्ड अधिकारी अरविंद कुमार थानाध्यक्ष महावन रंजना सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच किसानों को समझानें का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित किसानों नें एक न सुनीं।

इस अवसर पर प्रमुख महासचिव आगरा मंडल जगदीश परिहार, महासचिव राकेश, महिला जिलाध्यक्ष सीमा शर्मा, जिला महासचिव गणेश तोमर, जिला प्रमुख महासचिव धीरी सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजवीर नेता जी, जिला संयोजक चंद्रपाल सिंह, जिला प्रचार मंत्री हरिओम यादव, तहसील अध्यक्ष मांट शक्तिपाल, तहसील अध्यक्ष महावन रामगोपाल तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव निरेश कोयड़, मीडिया प्रभारी महेश, गुड्डू चौधरी, श्रीपाल यादव, अखिलेश यादव, छत्रपाल यादव, मोहन सिंह, राजन सिंह, श्यामू, योगेश यादव, गौरव यादव, सुनील यादव सहित किसान सरदारी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *