Headlines

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. अजय वर्मा नें के.वी.के. के प्रदर्शन इकाईयों का किया भ्रमण

बेमेतरा, छत्तीसगढ़। 26 जुलाई 2024

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निदेशक विस्तार सेवाए डॉ. अजय वर्मा नें कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के अंतर्गत संचालित केवीके प्रक्षेत्र एवं कृषक प्रक्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों का समीक्षा कर प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान केन्द्र के प्रमुख तोषण कुमार ठाकुर ने जानकारी दिया कि खरीफ 2024 में केवीके प्रक्षेत्र में सोयबीन, उड़द एवं धान के फसलों का बीज उत्पादन कार्ये हेतु बुआई तथा रोपाई का कार्य पूर्ण हो चुका है साथ ही केवीके के स्माल नर्सरी एवं हाई टेक नर्सरी में पौध एवं सब्जी वर्गीय फसलों का पौध समाग्री का उत्पादन कार्य प्रगति पर है, इसके साथ ही केवीके द्वारा कृषक प्रक्षेत्र में सोयबीन एवं मूंगफली की उन्नत किस्मों का 80 हैक्टेयर क्षेत्र में समूह अग्रिम फसल प्रदर्शन भी लिया जा रहा है।

डॉ. अजय वर्मा नें भ्रमण के दौरान प्रगतीशील कृषक श्री मोहित साहू निवासी ग्राम पड़कीडीह के प्रक्षेत्र में केवीके, बेमेतरा के द्वारा संचालित सोयबीन व धान की प्रदर्शन इकाईयों का भी भ्रमण किया एवं कृषक के प्रक्षेत्र में स्थापित समन्वित कृषि पद्धति मॉडल व कृषि यंत्र कार्यशाला का अवलोकन एवं निरीक्षण करते हुए उनकी प्रशंसा की।

कृषक मोहित साहू द्वारा कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीक जैसे उन्नत किस्म, बोवाई विधि एवं कृषि उपकरणों में कार्य कुशलता तथा कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिकों से मागदर्शन प्राप्त कर अपनी कृषि के आय में वृद्धि होने की जानकारी निदेशक को दी गई, उन्होंने मोहित साहू के कार्यों की सराहना करते हुए कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किये जाने पर मिलने वाले राज्य स्तरीय सर्वोच्च पुरूस्कार डॉ खुबचंद बघेल आवार्ड के नामांकन हेतु आवेदन प्रेषित करने के लिए भी मार्गदर्शन दिया।

डॉ. अजय वर्मा नें कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के हाईटेक नर्सरी में फल एवं सब्जी वर्गीय पौध सामग्री उत्पादन कार्य की समीक्षा के दौरान उसकी सराहना करने हुए जिले के कृषकों के मांग अनुसार पौध सामग्री का उत्पादन और बढ़ाने हेतु आवश्यक मागदर्शन दिया।

भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, डॉ. तृप्ति ठाकुर एवं कार्यक्रम सहायक डॉ. अखिलेश कुमार कुलमित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *