Headlines

एरोमेटिक कोण्डानार के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोण्डागाँव, छत्तीसगढ़। 26 जुलाई 2024

सी.एस.आई.आर. सीमैप एरोमा मिशन 11 एवं एरोमेटिक कोण्डानार के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया, इस जागरुकता कार्यक्रम में सीमैप से आए वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं छत्तीसगढ़ राज्य के एरोमा मिशन नोडल डॉ. संजय कुमार और उनके सहयोगी डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह चौधरी, परियोजना सहायक नवीन कुमार तथा कोण्डागाँव जिला कृषि विभाग से आनन्द नेताम (ए.ए.डी.ओ.) द्वारा किसानों को सुगन्धित फसलों की कई प्रकार के कृषि क्रियाओं, प्रसंस्करण, विपणन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इसके पश्चाद कोण्डागाँव जिले में एरोमा मिशन द्वारा मयूर डोंगर, खचगांव और बम्हनी के लाभार्थियों को प्रदाय किए गए उन्नत किस्म के नींबू घास प्रक्षेत्र का भ्रमण किया गया।

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार नें बताया कि आनें वाले वर्ष में अरोमा मिहार III फेज में एरोमेटिक कोण्डानार के अंतर्गत अन्य ग्रामों को भी शामिल किया जाएगा तथा अगले दो वर्षों में 1000 हेक्टयर क्षेत्र पर विस्तार करनें हेतु प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *