बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 27 जुलाई 2024
राज्य महिला आयोग की सुनवाई 01अगस्त को बिलासपुर में होगी, जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में सवेरे 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक सुनवाई चलेगी, महिला उत्पीड़न से संबंधित जिले की 37 प्रकरणों की सुनवाई इसमें होगी।
आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक व माननीय सदस्य मामलों की सुनवाई करेंगी।
आयोग नें पुलिस अधीक्षक को संबंधित आवेदक और अनावेदकों की सूची भेजकर सुनवाई में शामिल होनें सूचना तामिल करानें के निर्देश दिए हैं।