Headlines

मित्र मण्डल नेहरू नगर बिलासपुर महिला विंग का सावन उत्सव हाॅटल ग्रैण्ड अम्बा में हुआ सफल आयोजन

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। रेशमा लहरे। 28 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर में मित्र मण्डल नेहरू नगर महिला विंग के द्वारा प्रतिवर्षानुसार सावन उत्सव का अत्यंत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ नगर के ही ग्रैण्ड अम्बा हाॅटल में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय पार्षद नम्रता यादव एवं डाॅ.राजेश्वरी गायकोलॉजिस्ट रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यभामा अवस्थी एवं बसंती वर्मा नें किया।

उपरोक्त कार्यक्रम की संयोजिका शुभांगी प्रीति गुप्ता नें बताया कि आयोजन का यह हमारा लगातार दसवां वर्ष है, शुरुआत में तो कार्यक्रम में आठ-दस महिलाएं ही आईं थी, और दसवें वर्ष आते-आते इनकी संख्या सत्तर के लगभग हो गई है।

उक्त आयोजन में गीता कोन्हेर, वैशाली शुक्ला, संगीता अनेवार, अश्वनी राय,सीमा गुप्ता, सोनल तिवारी, निताशा सोमावार, विनीता वैष्णव, निशा गुप्ता, रानी तिवारी, रोशनी सिंह के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, तथा बसंती वर्मा एवं श्रद्धा शर्मा नें सावन पर कविता सुनाई गई, सुनीता खनूजा, अर्चना ललित एवं रीटा तिवारी, शुभांगी गुप्ता नें सावन के गीतों से माहौल को खुशनुमा बना दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सभी महिलाओं का एक बड़े ग्रुप में छतरी के साथ सामूहिक नृत्य रहा, वंदना ठाकुर, शैलजा वर्मा व किरण तिवारी के कामेडी नें दर्शकों को खूब हंसाया, शुभांगी प्रीति नें सावन मास की महत्ता के बारे में रोचक जानकारी दी, तत्पश्चात लकी ड्राॅ के द्वारा “सावन-सुंदरी” वंदना ठाकुर चुनी गई, वहां उपस्थित सभी लोगों नें उनका सम्मान कर उन्हे उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनानें में विशेष सहयोग अर्चना मिरी, आम्रपाली सोमावार, गीता कोन्हेर नें दिया, विभा शुक्ला, शशी घृतलहरे, शोभा शुक्ला, मंजू अहिरवार, पूजा गुप्ता, अंजलि शर्मा, रुक्मिणी जोगी, अनिता मेरसा, हरिता, गायत्री, प्रीति हांडे, अरुणा गुप्ता, वैजयंती, सरिता गुप्ता, सुष्मिता, मिली सिंह, ज्योत्सना मिश्रा, सावित्री सिंह, आस्था पांडेय, रानी खूंटे, रोशनी गुप्ता आदि नें भी अपना महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *