…छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ जिला इकाई बिलासपुर द्वारा पत्रकारों के हितों एवं संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु रखी गई विशेष बैठक…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। रेशमा लहरे। 30 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ जिला ईकाई बिलासपुर द्वारा बैठक आहूत की गई, जिसमें पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देनें की बात कही गई। सोशल मीडिया में जिला ईकाई टीम के द्वारा निर्मित पेज में जुड़कर सभी संवाददाताओं को प्रत्येक संगठन की गतिविधियों को पोस्ट कर संगठन को प्रभावशील बनानें में अपना रचनात्मक योगदान देकर सक्रियता को दिखाना है।
प्रत्येक संवाददाताओं के जन्म-दिवस पर संगठन के द्वारा जन्म-दिवस कार्यक्रम आयोजित कर समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दिया जाएगा।
संवाददाताओं के हितों एंव अर्थिक सहायतार्थ हेतु प्रत्येक सदस्य द्वारा मासिक अनुदान एवं सहयोग राशि की बात रखी गई, जिसे सभी संवाददाताओं नें सर्वसम्मति से सहमति देते हुए इस कदम की सराहना की। संगठन के विस्तार हेतु प्रत्येक समाचार संस्थाओं में जाकर संपर्क स्थापित कर संगठन में शामिल होनें के लिए संपर्क करना और विस्तार करनें की बात रखी गई है।
उक्त विशेष बैठक में जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय द्विवेदी, जिला महासचिव गौतम बाल बोंदरे, जिला उपाध्यक्ष भूषण प्रसाद श्रीवास, जिला संरक्षक मण्डल आमिर खान, मीडिया प्रभारी कमल दुसेजा, सदस्य संजय सिंह ठाकुर, दिलीप कुमार गुप्ता, रमेश गोयल, पी.आंनद राव, अजय साहू, भारतेंदु कौशिक, रेशमा लहरे, गीता सोंचे, कुलदीप सिंह ठाकुर, नागेन्द्र मिश्रा, रफीक सैयद एंव अन्य सदस्य उपस्थित थे।