Headlines

कोण्डागाँव जिला शिक्षा अधिकारी नें की अटल टिकरिंग लैब की समीक्षा

कोण्डागाँव, छत्तीसगढ़। 01 अगस्त 2024

जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग में संचालित अटल टिकरिंग लैब संचालित शालाओं के प्राचार्यों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक के अध्यक्षता में की गई।

बैठक के माध्यम से कोण्डागाँव जिले में संचालित 10 शासकीय एवं 02 अशासकीय विद्यालयों में अटल टिकरिंग लैब की समीक्षा की गई।

सभी प्राचार्यों को संचालित लैब का प्रतिदिन उपयोग करते हुए साइंस मॉडल, ड्रोन निर्माण, रोबोट निर्माण, 3डी प्रिंटर एवं स्टेम आधारित गतिविधियां करानें हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही पोषित शालाओं के प्रधान अध्यापकों को सप्ताहांत में प्रति शनिवार को लैब में भ्रमण एवं गतिविधियां प्रारंभ करनें हेतु निर्देशित किया गया।

प्राचार्यों के द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव, दहिकोंगा, आलोर, धनोरा एवं बोरगांव के विद्यार्थियों को छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी दुर्ग में रोबोटिक, रेस प्रतियोगिता, ड्रोन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कीे एवं प्रथम एवं द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त किया।

सभी प्राचार्यों को संचालित लैब का नियमित उपयोग एवं 05-05 विद्यार्थियों का समूह बनाकर मॉडल प्रस्तुत करनें निर्देश दिया गया एवं अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनें वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।

समीक्षा बैठक में समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक महेन्द्र नाथ पाण्डे, ए.डी.पी.ओ. कंवल साय मरकाम, प्रोग्रामर जितेन्द्र देवांगन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *